धनबाद उपायुक्त ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा, सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष फोकस

KK Sagar
2 Min Read

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी 1 अगस्त 2025 को आईआईटी आईएसएम, धनबाद दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में उपायुक्त आदित्य रंजन ने एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के रूट का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण की शुरुआत एयरपोर्ट से हुई और धैया, बरटांड, सिटी सेंटर चौक, लुबी सर्कुलर रोड, धनबाद सदर सीएचसी, रणधीर वर्मा चौक, जिला परिषद रोड, पुलिस लाइन होते हुए आईआईटी आईएसएम तक के मार्ग को परखा गया। कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ वापसी मार्ग का भी विस्तृत निरीक्षण किया गया।

आईआईटी आईएसएम में प्रेसिडेंट सुइट, आवासन स्थल, ग्रीन रूम, सेफ हाउस, वीआईपी पार्किंग सहित हर बिंदु का अवलोकन किया गया। राष्ट्रपति के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार सभी तैयारियों की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने कहा कि सभी एजेंसियों को युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया है और हर स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आईआईटी प्रशासन की तैयारियों की भी सराहना की गई।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि रूट में आने वाले कट, चौराहे, ऊंची इमारतें और सड़क किनारे खुले दरवाजों वाले घरों की सूची बनाकर वहां मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा के सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट में चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया गया और जरूरी निर्देश दिए गए।

इस दौरान उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, आईआईटी आईएसएम के रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम हेमा प्रसाद, एसडीओ राजेश कुमार, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, डीएसपी शंकर कामती, डीएसपी नौशाद आलम, इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर, डीटीओ दिवाकर द्विवेदी, जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, सिटी मैनेजर सुमित तिग्गा, अंचल अधिकारी शशिकांत सिंकर, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, बीएन सहदेव, एनडीसी दीपक कुमार दुबे सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....