HomeJharkhand NewsDhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने आज देर शाम कोहिनूर मैदान स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया।

इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया के निर्देशानुसार ईवीएम के प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद वेयरहाउस में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को धनबाद, झरिया, बाघमारा, निरसा, टुंडी व सिंदरी विधानसभा के अनुसार अलग-अलग किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभावार रखे ईवीएम का निरीक्षण किया। ईवीएम को संबंधित वज्रगृह में सुरक्षित तरीके से पहुंचाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त माधवी मिश्रा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज़ अहमद, नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular