मिरर मीडिया : नव वर्ष के उपलक्ष्य में धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा रविवार को मैथन डैम में न्यू ईयर सेलिब्रेशन एवं वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 150 फोटोग्राफर वनभोज में शामिल हुए। जहाँ सभी ने संगीत का आनंद उठाते हुए झूमते दिखें। DDPA संस्था के तरफ से वनभोज कार्यक्रम को लेकर बैंक मोड़ से बस की भी व्यवस्था की गई।

वहीं इस बाबत संस्था के अध्यक्ष बुला चंद्र ने नव वर्ष की मंगलकामना देते हुए बताया कि कई वर्षों से ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जहाँ धनबाद के फोटोग्राफर शामिल होते आए हैं। 2024 का यह पहला आयोजन है और आने वाले समय में हमारे फोटोग्राफरों सदस्यों के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन सालों भर किया जाता रहेगा।
जबकि सचिव राम कुमार सिंह ने बताया हमारे जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 150 फोटोग्राफर एकजुट होकर के पिकनिक मना रहे हैं यह हमारे एकता का प्रतीक है आने वाले समय में हमारे फोटोग्राफर की संख्या बढ़ती रहेगी और उनके उन्नति के लिए हम लोग कई कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं।