उपायुक्त की पहल पर बड़ी उपलब्धि
विगत दो वित्तीय वर्षों की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में साइकिल वितरण की स्वीकृति दोगुनी हो गई है। इस वर्ष 20 हजार से अधिक छात्रों को साइकिल वितरण योजना का लाभ मिल रहा है, जिससे विद्यालय तक पहुंच अब और सहज हो गई है।
साइकिल से स्कूल जाने में मिलेगी सहूलियत




मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर आठवीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति के सभी योग्य छात्र–छात्राओं को शत प्रतिशत साइकिल वितरण किया जाना है। इससे विद्यार्थियों के लिए स्कूल तक पहुंचना अधिक आसान होगा और वे समय पर विद्यालय पहुंच सकेंगे।
20000 से अधिक विद्यार्थियों को मिली स्वीकृति
उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देशानुसार कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त समन्वय से इस वित्तीय वर्ष में लगभग 20000 छात्र–छात्राओं के लिए साइकिल वितरण के अनुमोदन को स्वीकृति दी गई है।
पिछले वर्षों की तुलना में दोगुना लाभ
उपायुक्त के अथक प्रयास और विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के बेहतरीन सहयोग से इस वर्ष साइकिल वितरण में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है।
वित्तीय वर्ष 2022–2023 में 10097 लाभुक
वित्तीय वर्ष 2024–2025 में 10980 लाभुक
वित्तीय वर्ष 2025–2026 में अब तक 19493 लाभुक लाभान्वित
शेष सभी पात्र छात्रों को भी योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

