धनबाद : शराबी युवक चढ़ा ट्रेन की छत पर, हाई-वोल्टेज तार छूने की धमकी से मचा हड़कंप

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। धनबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक शराब के नशे में कंटेनर ट्रेन की छत पर चढ़ गया और हाई-वोल्टेज तारों को छूने की धमकी देने लगा। कुछ ही मिनटों में स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यात्रियों के बीच दहशत फैल गई।


ट्रेनों की आवाजाही रुकी, यात्रियों में भगदड़ जैसे हालात

घटना प्लेटफार्म नंबर 2 पर हुई, जहां अचानक सीटियों की आवाज गूंजने लगी और ट्रेन संचालन तुरंत रोक दिया गया। यात्री घबराकर इधर-उधर भागने लगे, जिससे स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। युवक बार-बार ऊपर से झुककर हाई-वोल्टेज तार को छूने की धमकी दे रहा था, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।


रेलवे ने तुरंत बिजली कटवाई, RPF की टीम ने युवक को उतारा

स्थिति बिगड़ती देख रेलवे अधिकारियों ने तुरंत ओवरहेड लाइन की बिजली बंद करवाई, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
इसके बाद RPF की टीम मौके पर पहुची और घेराबंदी कर बड़ी मुश्किल से युवक को नीचे उतारा। युवक को काबू में लेकर स्टेशन परिसर से हटाया गया।


समय रहते हुई कार्रवाई से टली बड़ी दुर्घटना

रेलवे और RPF की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई। यदि समय पर बिजली नहीं काटी जाती, तो युवक की जान के साथ-साथ स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती थी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....