HomeधनबादDhanbad-बिजली बिल जमा करने की आड़ में 25 लाख की राशि कर...

Dhanbad-बिजली बिल जमा करने की आड़ में 25 लाख की राशि कर गया गबन : IPL सट्टे में एटीपी मशीन संचालक ने उड़ा दिये रूपये

Dhanbad में बिजली विभाग में उपभोक्ताओं के बिजली बिल के नाम पर लाखों के गबन का मामला सामने आया है। बता दें कि यह पूरा मामला Dhanbad के निरसा बिजली अनुमंडल क्षेत्र के कंचन डीह सब स्टेशन का है। जहाँ उपभोक्ताओं द्वारा जमा किये गए बिजली बिल को एक मशीन संचालक द्वारा गबन कर सट्टे में उड़ा दिया गया।

2 माह से बिजली विभाग को लाखों का चूना लगा रहा था विशाल : गबन कर लिए 25.70 लाख रुपए

जानकारी के अनुसार Dhanbad के निरसा बिजली अनुमंडल क्षेत्र के कंचन डीह सब स्टेशन में आइडिया इंफिनिटी आईटी सॉल्यूशन कंपनी की एटीपी मशीन संचालक विशाल कुमार विगत 2 माह से बिजली विभाग को लाखों का चूना लगा रहा था। इस बात का ख़ुलासा तब हुआ जब शक़ होने पर इसकी जांच की गई। जिसके बाद पता चला की विशाल कुमार नामक शख्स ने 25.70 लाख रुपए गबन कर लिया।

सट्टे में लाखों रुपए हारने की सूचना पर जांच के क्रम में हुआ ख़ुलासा

दरअसल शनिवार को किसी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को एटीपी संचालक विशाल कुमार द्वारा आईपीएल के सट्टे में लाखों रुपए हारने की सूचना दी। वहीं शक़ के आधार पर जब जांच कि गई तो चौँकाने वाला ख़ुलासा सामने आया जहाँ विशाल ने लाखों रूपये का गबन किया। हालांकि विशाल ने ख़ुद तो लाखों का गबन किया ही उसने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी संकट में डाल दिया और आगे उनपर भी कार्रवाई की तलवार लटका दी है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि कई अधिकारी पर भी अब जांच सहित कार्रवाई की जा सकती है।

एटीपी संचालक विशाल सहित कई अधिकारी आ सकते हैं चपेट में

गौरतलब है कि बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा दिये गए बिजली बिल के पैसे से ऑनलाइन सट्टा का खेल कर लाखों रूपये गवाने वाले विशाल कुमार सहित बिजली विभाग के कई अधिकारी चपेट में आ सकते हैं।

अधिकारीयों ने हस्ताक्षर तो किये पर राशि का मिलान नहीं किया

बता दें कि बिजली बिल का हर दिन के कलेक्शन की राशि एटीपी कर्मी द्वारा बैंक में जमा कराने के बाद कागजात में अधिकारियों के हस्ताक्षर लेने का नियम है। लिहाजा हर दिन हस्ताक्षर तो लिए गए हैं, लेकिन प्रत्येक दिन राशि का मिलान नहीं किये जाने के कारण विशाल ने पैसे का खेल कर दिया। और चोरी छिपे बिजली विभाग को चूना लगाता रहा।

विशाल को किया गया निरसा पुलिस के हवाले : दर्ज की गई प्राथमिकी

विशाल कुमार द्वारा पैसे गबन का यह खेल विगत दो माह से चल रहा था लेकिन मामला पकड़ में नहीं आ रहा था। धनबाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान यह घोटाला पकड़ा है। इसके बाद तो विभाग में हड़कंप मच गया है। आनंद फानन में बिजली विभाग के अधिकारी और कंपनी के कर्मियों ने विशाल कुमार को मैथन से पकड़ा और उसे सब स्टेशन में लाकर पूछताछ की।  फिर उसे निरसा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं अब पकड़ में आने के बाद विशाल के खिलाफ 25.70 लाख गवन का मुकदमा निरसा थाने में दर्ज किया गया है।

Dhanbad के निरसा बिजली अनुमंडल क्षेत्र के कंचन डीह सब स्टेशन में आइडिया इंफिनिटी आईटी सॉल्यूशन कंपनी की लगी है एटीपी मशीन

बता दें कि Dhanbad के निरसा बिजली अनुमंडल क्षेत्र के कंचन डीह सब स्टेशन में आइडिया इंफिनिटी आईटी सॉल्यूशन कंपनी की एटीपी मशीन लगी हुई है जहाँ उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा करते हैं और यहीं कुमार धुबी निवासी मशीन संचालक विशाल कुमार कार्यरत है। जो उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान किये गए बिजली बिल ऑनलाइन मशीन से जमा करता है।

बहरहाल इस तरह की लापरवाही से अब सवाल यह उठता है कि एक मशीन संचालक के भरोसे उक्त बिजली कार्यालय का बिजली बिल कलेक्शन का जिम्मा क्यूं दिया गया और जब रोजाना कलेक्शन किया जाता था तो उसका अधिकारीयों के समक्ष जमा राशियों का मिलान क्यूं नहीं किया जाता था। विशाल के द्वारा गबन किये जाने की बात सामने है पर लापरवाही के कारण जांच की जद में अधिकारी और कर्मी भी आ सकते हैं।

ये भी पढ़े..

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular