HomeधनबादDhanbadDhanbad: धनबाद में चुनावी खर्चों पर नियंत्रण हेतु व्यय प्रेक्षकों की हुई...

Dhanbad: धनबाद में चुनावी खर्चों पर नियंत्रण हेतु व्यय प्रेक्षकों की हुई बैठक, दिशा-निर्देश जारी

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा धनबाद के सभी छः विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक कुमार आदित्य (आईआरएस) और आर.ए. ध्यानी (आईआरएस) ने आज सहायक व्यय प्रेक्षकों और एकाउंटिंग टीम के साथ बैठक कर चुनावी खर्चों के लेखा-जोखा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

बैठक में व्यय प्रेक्षकों ने कहा कि सभी अधिकारियों को अपने कार्यों का निर्वहन आपसी समन्वय के साथ करना चाहिए। उन्होंने प्रतिदिन की सीजर रिपोर्ट तैयार करने और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सीजर संबंधित दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान व्यय प्रेक्षकों ने एसएसटी, एफएसटी और वीएसटी टीम को दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान आम जनता को परेशानी से बचाते हुए सतर्कता पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। साथ ही इन पर्वों को देखते हुए एसएसटी और एफएसटी टीम को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त, एकाउंटिंग टीम को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार “फोल्डर ऑफ एविडेंस” का रख-रखाव करने और उम्मीदवारों के व्यय को रेट चार्ट के अनुसार शैडो रजिस्टर में दर्ज करने के लिए निर्देश दिए गए।

बैठक में व्यय प्रेक्षकों ने चुनाव से संबंधित आयकर के नोडल पदाधिकारी से भी मुलाकात की और कैश सीजर की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कैश सीजर की भूमिका को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

बैठक में व्यय अनुश्रवण कोषांग के वरिष्ठ अधिकारी गालिब अंसारी, नोडल पदाधिकारी ध्रुव नारायण राय, सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक व्यय प्रेक्षक और लेखा जांच टीम के सदस्य मौजूद रहे।

(धनबाद से उदय कुमार पांडे की रिपोर्ट)

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular