HomeधनबादDhanbad -स्कूल से घर के लिए निकली छात्रा की सड़क दुर्घटना में...

Dhanbad -स्कूल से घर के लिए निकली छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत : तेज रफ़्तार स्कार्पियो ने स्कूटी सवार 2 बहनों को मारा टक्कर

Dhanbad से सड़क दुर्घटना में दो बहनों की दर्दनाक मौत होने की खबर है। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर Dhanbad के बिरसा मुंडा पार्क में एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने स्कूटी सवार दो बहनों को अपनी चपेट में ले लिया जहाँ दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Dhanbad Road Accident
Dhanbad Road Accident

Dhanbad के बिरसा मुंडा पार्क के समीप घटना में दोनों बहनों की मौत

Dhanbad के भूली डीनोबली स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा जिया सोरोन होरो और उसकी बड़ी बहन स्कूटी से जाने के क्रम में यह घटना हुई जहाँ बिरसा मुंडा पार्क 8 लाइन के पास मेमको मोड़ से विनोद बिहारी चौक आ रही तेज गति में स्कॉर्पियो ने टककर मार दी। दोनों बहनों का घर धैया बताया जा रहा है।

तेज गति की स्कार्पियो दो लेन के डिवाइडर से तीसरी लेन में आ गए और स्कूटी में मार दी टक्कर

Dhanbad Road Accident
Dhanbad Road Accident

प्रत्यक्षदर्शी कि माने तो मेमको मोड़ से विनोद बिहारी चौक आ रही तेज गति की स्कार्पियो दो लेन के डिवाइडर से तीसरी लेन में आ गया, इसी बीच सामने स्कूटी चालक दोनों बहने आ गई और स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। और करीब अनियंत्रित स्कार्पियो ने 100 मीटर तक स्कूटी को घसीटा। इस घटना में दोनों बहनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

स्कॉर्पियो का एयरबैग खुल जाने से सवार व्यक्ति आंशिक रूप से जख्मी

वहीं इस घटना में स्कॉर्पियो का एयरबैग खुल जाने के कारण स्कार्पियो चालक प्रदीप मंडल और राजू मंडल आंशिक रूप से जख्मी हो गए। घटना में स्कॉर्पियो पलट गया। घटनास्थल पर काफी संख्या में स्कूल के लोग जमा है। दोनों और सड़क भारी तरीके से जाम हो गया है। वहीं लोग इस दौरान काफ़ी आक्रोशित दिखें जबकि पब्लिक की भारी भीड़ जमा हो गई है।

स्कार्पियो सवार प्रदीप मंडल और राजू मंडल को पुलिस हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ

इधर स्कार्पियो सवार प्रदीप मंडल और राजू मंडल को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर धनबाद थाना की पुलिस पहुंचकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular