HomeधनबादDhanbad - वासेपुर में बाईक और स्कूटी में जोरदार टक्कर :एक की...

Dhanbad – वासेपुर में बाईक और स्कूटी में जोरदार टक्कर :एक की हालत गंभीर, रिम्स किया गया रेफर

Dhanbad का चर्चित इलाका वासेपुर में दो बाइक की टक्कर होने की घटना सामने आई है। बता दें कि गुरुवार कि संध्या वासेपुर ओवर ब्रिज पर मोटरसाइकिल और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गईं। मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर होने से चालक शहजाद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। चालक पांडरपाला का रहने वाला है। टक्कर के बाद गंभीर रूप से घायल शख्स को अनान फानन में इलाज के लिए असर्फी अस्पताल ले जाया गया।

Dhanbad के वासेपुर में दुर्घटनाग्रस्त बाइक
Dhanbad के वासेपुर में दुर्घटनाग्रस्त बाइक

Dhanbad – शहजाद की हालत नाजुक : डॉक्टरों ने रिम्स किया रेफर

Dhanbad घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि शहजाद अंसारी पांडरपाला से आरा मोड़ की तरफ जा रहा था और इसी दौरान विपरीत दिशा वासेपुर की तरफ से तेज गति से आता हुआ एक स्कूटी रेलवे ओवर ब्रिज पर शहजाद से टकरा गया। इस दौरान शहजाद अंसारी को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं फिलहाल शहजाद की हालत नाजुक बताई जा रही है जबकि डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है।

Dhanbad - दुर्घटना के बाद इकठ्ठा भीड़ और बाइक ले जाती पुलिस
Dhanbad – दुर्घटना के बाद इकठ्ठा भीड़ और बाइक ले जाती पुलिस

दोनों बाइक थाने में जब्त

इधर दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस दोनों वाहनों को थाने ले गई और आगे की कार्रवाई की मे जुट गई है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular