Table of Contents
Dhanbad का चर्चित इलाका वासेपुर में दो बाइक की टक्कर होने की घटना सामने आई है। बता दें कि गुरुवार कि संध्या वासेपुर ओवर ब्रिज पर मोटरसाइकिल और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गईं। मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर होने से चालक शहजाद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। चालक पांडरपाला का रहने वाला है। टक्कर के बाद गंभीर रूप से घायल शख्स को अनान फानन में इलाज के लिए असर्फी अस्पताल ले जाया गया।

Dhanbad – शहजाद की हालत नाजुक : डॉक्टरों ने रिम्स किया रेफर
Dhanbad घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि शहजाद अंसारी पांडरपाला से आरा मोड़ की तरफ जा रहा था और इसी दौरान विपरीत दिशा वासेपुर की तरफ से तेज गति से आता हुआ एक स्कूटी रेलवे ओवर ब्रिज पर शहजाद से टकरा गया। इस दौरान शहजाद अंसारी को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं फिलहाल शहजाद की हालत नाजुक बताई जा रही है जबकि डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है।

दोनों बाइक थाने में जब्त
इधर दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस दोनों वाहनों को थाने ले गई और आगे की कार्रवाई की मे जुट गई है।
ये खबरें भी पढ़े –
- जिलेवासियों को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें! डीसी का स्पष्ट निर्देश
- प्रचंड गर्मी से परेशान नौनिहालों की सुरक्षा के लिए पहल: बिहार अभिभावक महासंघ ने स्कूल का समय 11 बजे तक करने की मांग की
- आंखों में नमी, दिल में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश! व्यापारी समाज ने कुछ यूं दी पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि
- भारत ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात : 5 तरफ से घेराबंदी, पानी से वीज़ा तक सब बंद
- रेलवे संरक्षा को नई मजबूती: पदमा स्टेशन पर सफलतापूर्वक हुआ हाई-स्पीड प्वाइंट कन्वर्जन कार्य