बीडीओ बलियापुर ने पिछले लोकसभा चुनाव में हुए कम वोटिंग प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार आज दिनांक 26 मार्च 2024 को प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर द्वारा 38 सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिंदरी नगर निगम क्षेत्र तथा झरिया प्रखंड में अवस्थित ऐसे मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां विगत लोकसभा चुनाव 2019 में 50% से कम मतदान हुआ था।
Dhanbad के इन मतदान केंद्रों के बीएलओ से बूथ लेवल पर गठित मतदान केंद्र जागरूकता समूह, स्वीप कार्यक्रम, मतदाता सूची में एएसडी वोटर को चिन्हित करना तथा पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करने वाले मतदाताओं को चिन्हित करने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि चुकी Dhanbad में पिछले लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत अच्छा नहीं रहा था इसलिए घर-घर जाकर मतदान से मतदाताओं से संपर्क करने का निर्देश दिया गया। साथ ही तीनों वार्ड के क्वार्टर समूह के स्तर पर छोटे-छोटे स्वीप कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रखंड पंचायती राज के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।