धनबाद – न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने ली लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का संकल्प

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (NALSA) के निर्देश पर रविवार को सिविल कोर्ट, धनबाद परिसर में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालकृष्ण तिवारी ने की।

इस अवसर पर न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं एवं सिविल कोर्ट के कर्मचारियों ने प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण की शपथ ली।

“लोकतंत्र में भागीदारी हर नागरिक का दायित्व” — बालकृष्ण तिवारी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालकृष्ण तिवारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को हुआ था, इसी कारण वर्ष 2011 से हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।

उन्होंने सभी से अपील की कि वे स्वस्थ लोकतंत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने के लिए अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।

बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी व विधिक प्रतिनिधि रहे मौजूद

कार्यक्रम में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुभाष, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पारस कुमार सिन्हा, कमलेश कुमार शुक्ला, प्रफुल्ल कुमार, कुमार साकेत, दुर्गेश चंद्र अवस्थी, विकेश, विजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पी.एस. घोष, अवर न्यायाधीश संतोषनी मुर्मु, राजीव त्रिपाठी, समा रोशनी कूलू, अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा मयंक तुषार टोप्नो, रजिस्ट्रार आई. जेड. खान सहित अनेक न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बार एसोसिएशन, एलएडीसीएस और पारा लीगल वॉलिंटियर्स की भागीदारी

इस मौके पर धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, एलएडीसीएस के चीफ कुमार विमलेंदू, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक अधिवक्ता, पारा लीगल वॉलिंटियर्स तथा बड़ी संख्या में सिविल कोर्ट कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

लोकतंत्र के प्रति जागरूकता का संदेश

कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं और विधिक तंत्र से जुड़े लोगों को लोकतांत्रिक अधिकारों, कर्तव्यों और मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा। समारोह में सैकड़ों लोगों की भागीदारी ने लोकतंत्र के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....