HomeधनबादCrime NewsDhanbad: कृष्ण अग्रवाल को मिल रही हैं धमकियां, जिला प्रशासन से सुरक्षा...

Dhanbad: कृष्ण अग्रवाल को मिल रही हैं धमकियां, जिला प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की उठी मांग

डिजिटल डेस्क । धनबाद : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन से सम्बद्ध पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल के नेतृत्व में एक सात सदस्यों का शिष्टमंडल Dhanbad जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल से उनके निवास पर मिला।

शिष्टमंडल में ललित पोद्दार अध्यक्ष, राँची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, दिलीप अग्रवाल अध्यक्ष, पश्चिम सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मनोज चौधरी अध्यक्ष, सरायकेला खरसावां जिला मारवाड़ी सम्मेलन, सुरेश अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष राँची , निर्भय शंकर हारीत संयुक्त महामंत्री, रांची जिला एवं श्री अनिल अग्रवाल, राँची आदि उपस्थित थे।

शिष्टमंडल के सदस्यों ने कृष्णा अग्रवाल से अभी हाल के दिनों में जो वारदातें धनबाद जिले में हुई, उसकी विस्तृत जानकारी ली। शिष्टमंडल के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि लोकतंत्र में सबको अपना पक्ष रखने एवं अपने विचार व्यक्त करने का पूर्ण अधिकार है। परंतु कोई भी व्यक्ति चाहे वो कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, किसी को अपने विचार व्यक्त करने से नहीं रोक सकता और सिविल सोसाइटी के लोगों को नहीं डरा सकता।

मारवाड़ी समाज एक गतिशील और प्रगतिशील समाज है और झारखंड की अर्थव्यवस्था में झारखंड के मारवाड़ी समाज का एक बड़ा योगदान है। मारवाड़ी समाज धमकियों से डरने वाला नहीं और पूरा समाज कृष्णा अग्रवाल जी के साथ है जिला प्रशाशन से कृष्णा अग्रवाल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग करता है।

यह भी पढ़ें –

यहां पढ़े अन्‍य खबरें–

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular