HomeधनबादDhanbadDhanbad LokSabha: लोकसभा चुनाव को लेकर बोकारो-चंदनकियारी के दौरे पर निकले सामान्य...

Dhanbad LokSabha: लोकसभा चुनाव को लेकर बोकारो-चंदनकियारी के दौरे पर निकले सामान्य व व्यय प्रेक्षक, डिस्पैच सेंटर के साथ चेकपोस्ट का किया औचक निरीक्षण

Dhanbad LokSabha निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक आनंद कुमार द्वारा बोकारो स्थित पश्चिम बंगाल राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र पिंड्राजोरा थाना अंतर्गत मिर्धा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।

Dhanbad LokSabha
मिर्धा चेक पोस्ट का निरीक्षण करते व्यय प्रेक्षक

व्यय प्रेक्षक ने प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के वाहन जांच पंजी की जांच की। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छोटे-बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब सूचना दें। वाहन जांच पंजी का भी सही से संधारण करें।

व्यय प्रेक्षक आनंद कुमार

व्यय प्रेक्षक आनंद कुमार ने पिंड्राजोरा थाना में तैनात उड़न दस्ता दल (एफएसटी) में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं कर्मी को सभी प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने हेतु निर्देशित किया।

सामान्य प्रेक्षक ने बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण:

डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण करते सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची

सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची ने लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त 07 – धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 36 – बोकारो एवं 37 – चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए बोकारो इस्पात सिनियर सेकंडरी स्कूल में चिह्नित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने ईवीएम डिस्पैच, मटेरियल डिस्पैच, पोलिंग पार्टियों के बैठने हेतु व्यवस्था, रौशनी, सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था, सिटिंग अरेंजमेंट, साफ-सफाई, अग्नि सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं का जायजा लेते हुए संबंधित कोषांग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची, बोकारो उपायुक्त विजया जाधव, बोकारो के एआरओ ओम प्रकाश गुप्ता, चंदनकियारी के एआरओ प्रभात दत्ता, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular