Table of Contents
Dhanbad की धरती पर चुनावी माहौल हर पल एक नया मोड़ ले रहा है। बता दें कि गुरुवार को धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मलेन के लेटर पैड से मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल द्वारा ढुल्लु महतो के ख़िलाफ एक लंबी चौड़ी विरोधाभास शब्द में पत्र लिख कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से शिकायत की गई थी। और लिखा गया है कि ढुल्लु महतो के नाम की घोषणा के बाद से ही Dhanbad लोकसभा क्षेत्र में नकारात्मक चर्चाओं का बाजार गर्म है। जबकि इस क्षेत्र के एक बड़े वर्ग में काफ़ी भय और पार्टी के निर्णय के प्रति आक्रोश है। वहीं शुक्रवार को मारवाड़ी सम्मलेन द्वारा इस पत्र का खंडन कर दिया गया।

Dhanbad के अग्रसेन भवन में जिला मारवाड़ी सम्मलेन की बैठक
आपको बता दें कि शुक्रवार को Dhanbad के अग्रसेन भवन में जिला मारवाड़ी सम्मलेन की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मारवाड़ी सम्मलेन ने इस पत्र से ख़ुद को दरकिनार करते इस पत्र को कृष्णा अग्रवाल की व्यक्तिगत सोच और व्यक्तिगत विचार से प्रेरित लिखा हुआ पत्र बताया है।
Dhanbad जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया व्यक्तिगत विचार
वहीं इस सन्दर्भ में बैठक की अध्यक्षता कर रहें मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि जो पत्र मेरे द्वारा लिखी गई थी वो मेरा व्यक्तिगत विचार था। उन्होंने कहा कि मैंने पत्र में कहीं ऐसा जिक्र नहीं किया कि ये मारवाड़ी सम्मलेन की बैठक में निर्णय लिया गया है। अतः ये मेरे ख़ुद के विचार हैं।
गौरतलब है कि पत्र लिखने के बाद धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल और ढुल्लू महतो के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सामने आया था जिसकी खुद कृष्ण अग्रवाल ने पुष्टि की है। ऑडियो में दोनों के बीच काफ़ी बहस भी सुना गया। जिसमें आरोप प्रत्यारोप की बातें सामने आई थी।
ये भी पढ़े….
- झरिया पुनर्वास और विकास कार्यों में आएगी तेजी : बेलगड़िया टाउनशिप में होंगे बहुआयामी विकास कार्य
- टिकट के बिना नहीं चलेगा! धनबाद मंडल में चला सघन चेकिंग अभियान, 242 यात्री पकड़े गए
- श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की विशेष पहल — 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, कई ट्रेनों के ठहराव में बढ़ोतरी
- रात के अंधेरे में ‘पत्थर खेल’ का पर्दाफाश, बलियापुर में पांच हाईवा पकड़े गए
- धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल और मदार-कोलकाता एक्सप्रेस में औचक जांच, 1.40 लाख का जुर्माना वसूला