डिजिटल डेस्क । धनबाद : धनबाद विधायक ने उपायुक्त के साथ की बैठक, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों पर हुई चर्चा प्रधानमंत्री का 1 मार्च को धनबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज देर शाम समाहरणालय के सभागार में माननीय विधायक धनबाद राज सिन्हा के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान बरवाअड्डा हवाई पट्टी स्थित कार्यक्रम स्थल पर लोगों के बैठने के लिए सिटिंग अरेंजमेंट, आवागमन, वाहन पार्किंग, पास सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, श्रवण राय, मानस प्रसून, राज कुमार श्रीवास्तव, मनोज मालाकार, मंजीत सिंह, हर्ष कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में नहीं ले जा सकेंगे हैंडबैग और पानी की बोतल तक… डीजीपी-आईजी ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण