Table of Contents
Dhanbad में एक बार फिर अतिक्रमण हटाने को लेकर Dhanbad नगर निगम रेस हुई है। बता दें कि अतिक्रमण को लेकर सड़क किनारे अवैध तरीके से कब्जाधारियों के खिलाफ सोमवार को निगम ने सख्त अभियान चलाया और सैकड़ो दुकानों पर कार्रवाई की। अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर अनिल कुमार कर रहे थे साथ में एनफोर्समेंट की टीम भी मौजूद थी।
Dhanbad के हीरापुर में चलाया गया बुलडोजर : दोबारा दुकान नहीं लगाने की भी दी गई हिदायत
Dhanbad के हीरापुर स्थित एसडीएम आवास से विवेकानंद चौक तक सड़क के दोनों तरफ अवैध तरीके से अतिक्रमण कर दुकानदारों ने अस्थाई निर्माण कर लिया था जिसे ध्वस्त किया गया और दोबारा दुकान नहीं लगाने की हिदायत भी दी गई। वहीं इस दौरान कई दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानों को हटा दिया जबकि जिन्होंने नहीं हटाई उनके दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सभी दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण कर दुकान नहीं लगाने को हिदायत भी दे रहे थे।
जीविकोपार्जन के लिए ठेले पर लगाकर कर सकते हैं दुकान संचालित : Dhanbad में अवैध निर्माण नहीं
उन्होंने कहा कि आप दुकान लगा सकते हैं लेकिन इसको अवैध निर्माण नहीं कर सकते ठेले पर लगाकर आप दुकान संचालित करके अपना जीविकोपार्जन कर सकते हैं। Dhanbad में हीरापुर स्थित एसडीएम के आवास, अवर निबंधक के आवास और अपर समाहर्ता के आवास की चारदीवारी को दुकानदारों ने अवैध तरीके से बांस और बल्ली लगाकर अस्थाई तरीके से दुकान का अवैध निर्माण कर लिया था दोबारा दुकान न लग पाए इसे लेकर निर्माण को तोड़ा दिया गया।
दोबारा स्थाई तरीके से दुकान संचालित करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई – Dhanbad नगर निगम
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि Dhanbad में सड़क किनारे अवैध तरीके से अतिक्रमण के कारण लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है दुकानदारों ने स्थाई तरीके से निर्माण कर लिया है जो की नियम संगत नहीं है। इसलिए आज अभियान चलाई गई है और इन्हें हिदायत भी दी गई है अगर दोबारा स्थाई तरीके से दुकान संचालित करते हैं तो सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आवंटित क्षेत्र और दिये गए जगह पर ही दुकान का लगाने के निर्देश उससे ज्यादा नहीं – Dhanbad नगर निगम
वही Dhanbad नगर निगम द्वारा आवंटित चौपाटी भी कई स्थानों पर अवैध तरीके अतिक्रमण कर लिया था जिसे तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए और कहा गया की जितनी जगह आपको आवंटन की गई है उतना ही जगह का प्रयोग करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं विवेकानंद चौक के पास एक दुकान में आग जलता हुआ चूल्हा छोड़ दिया गया था कहीं कोई घटना ना हो जाए इसे लेकर तुरंत कर्मियों ने उस पर पानी डाला उसके बाद अतिक्रमण हटाया गया व्हाय वॉटर एटीएम ने भी अवैध तरीके से ऊपर छज्जा बना लिया था और दुकान के आगे की जगह घेर लिया था उसे भी आवंटन एरिया में ही दुकान संचालित करने को कहा गया।
ये भी पढ़े….
- धनबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता: दुर्घटनाओं पर रोक के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन : एक्सपर्ट ने बताए 4 E मॉडल के लाभ
- Mohali Building Collapse: मोहाली में 10 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी, 18 घंटे से जारी जिंदगी बचाने की जंग
- बीसीसीएल महेशपुर खदान में चोरी का प्रयास करते पकड़ाया कोल कर्मी का पुत्र : तीन अन्य की तलाश जारी
- MP के शिवपुरी में अलाव से झोपड़ी में लगी आग, तीन लोग जिंदा जल गए
- बालू माफियाओं का आतंक : धनबाद ही नहीं पलामू में भी छापेमारी टीम पर किया जानलेवा हमला