- Dhanbad में मतदान की प्रतिशतता 50 से 80 करने का लक्ष्य
- सैकड़ों की संख्या में सफाईकर्मियों ने मतदान करने के लिए Dhanbad के मतदाताओं को किया जागरूक
- Dhanbad लोकसभा के झरिया एवं धनबाद के मतदाताओं से अपील – मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जुड़वाएं
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र बुधवार को Dhanbad नगर निगम के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता रैली को नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बाबत नगर निगम के सभी सफाईकर्मी इस जागरूकता रैली में शामिल हुए। बता दें कि नगर आयुक्त ने बताया कि स्वीप अभियान के तहत लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Dhanbad में मतदान की प्रतिशतता 50 से 80 करने का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि पिछली बार मतदान की प्रतिशतता 50 प्रतिशत के आसपास थी जो की काफ़ी कम थी जिसे इस बार 80 % के पास ले जाना है। इस मतदाता जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य धनबाद लोकसभा क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशतता वाले क्षेत्र में जागरूकता फैलाकर मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाना है।
सैकड़ों की संख्या में सफाईकर्मियों ने मतदान करने के लिए Dhanbad के मतदाताओं को किया जागरूक
जानकारी दे दें कि यह मतदाता रैली धनबाद के बस स्टैंड से शुरू होकर हीरापुर होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में सफाईकर्मी शामिल होकर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगी।
Dhanbad लोकसभा के झरिया एवं धनबाद के मतदाताओं से अपील – मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जुड़वाएं
इस बावत नगर आयुक्त ने Dhanbad लोकसभा के झरिया एवं धनबाद के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वो अपना नाम जरूर जुड़वाँ लें। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल तक नाम जोड़ा जाएगा जो ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से जोड़ा जा रहा है जबकि वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से अपना नाम जोड़ सकते हैं। और धनबाद में होने वाले 25 मई को लोकसभा चुनाव में अपना मत का प्रयोग जरूर करें।
ये भी पढ़े…
- धनबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता: दुर्घटनाओं पर रोक के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन : एक्सपर्ट ने बताए 4 E मॉडल के लाभ
- Mohali Building Collapse: मोहाली में 10 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी, 18 घंटे से जारी जिंदगी बचाने की जंग
- बीसीसीएल महेशपुर खदान में चोरी का प्रयास करते पकड़ाया कोल कर्मी का पुत्र : तीन अन्य की तलाश जारी
- MP के शिवपुरी में अलाव से झोपड़ी में लगी आग, तीन लोग जिंदा जल गए
- बालू माफियाओं का आतंक : धनबाद ही नहीं पलामू में भी छापेमारी टीम पर किया जानलेवा हमला