धनबाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी एक्सप्रेस के SLR से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी का खुलासा किया है। इस दौरान करीब 72 लीटर अंग्रेजी शराब (कुल 72,750 मिलीलीटर) की बरामदगी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग 2,81,060 रुपये आंकी गई है।
कैसे हुआ खुलासा?
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर धनबाद RPF को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने गाड़ी संख्या 12314 (नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस) के लीज्ड SLR कोच से 09 कार्टून में रखी 97 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की।
शराब के कार्टून पर “DURGESH DHANBAD” का मार्का अंकित था। बताया जा रहा है कि लीज पर लिए गए SLR में कुल 20 पैकेट फल दर्शाकर लोडिंग की गई थी, जबकि क्लीयरिंग एजेंट के मोबाइल में भेजे गए लोडिंग विवरण में 39 पैकेट दर्शाए गए थे।
बरामद शराब का विवरण
ब्रांड का नाम मात्रा (बोतलें) प्रति बोतल मात्रा
CHIVAS 10 750 ml
BLACK LABEL 10 750 ml
RED LABEL 43 750 ml
JAMESON 34 750 ml
कुल 97 बोतलें 72,750 ml
अन्य बरामदगी
महिंद्रा कंपनी का टोटो (JH10 CD 5059)
होंडा DIO स्कूटी (JH10 CX 9097) – फरार अभियुक्त की स्कूटी
तीन मोबाइल फोन – Vivo, Oppo व iPhone
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
- राज कुमार सिंह (57 वर्ष) – निवासी चिरागोंडा, धनबाद
- दौलन कुमार चक्रवर्ती (23 वर्ष) – निवासी जेसी रोड, हिरापुर, धनबाद
फरार अभियुक्त
एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। फरार अभियुक्त की स्कूटी (JH10 CX 9097) को भी जब्त कर लिया गया है।
कानूनी कार्रवाई
उक्त कार्रवाई रेल अधिनियम की धारा 163, 164, 153 के तहत दर्ज की गई है। साथ ही रेलवे बोर्ड के Freight Marketing Circular No. 12/2022 के उल्लंघन की भी जांच की जा रही है।