DHANBAD NEWS – ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ की बड़ी सफलता – मोबाइल व नकदी के साथ चोर गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read


रेलवे स्टेशन धनबाद में ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ पोस्ट धनबाद और अपराध आसूचना शाखा की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक REALME स्मार्टफोन और 5400/- रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

यह कार्रवाई 01-02 जुलाई की रात करीब 3:30 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 08 पर की गई, जब पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18622) के स्लीपर कोच से उतरते एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने देखा। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को प्लेटफॉर्म स्थित लिफ्ट के पास से पकड़ लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वृन्दावन मंडल (उम्र-21 वर्ष), पिता-प्रबोध मंडल, निवासी-टुंडी, धनबाद बताया। तलाशी में उसके पास से भूरे रंग के कवर में एक REALME स्मार्टफोन और ₹5400 नकद बरामद हुए। मोबाइल का लॉक नहीं खोल पाने और पूछताछ में सख्ती के बाद आरोपी ने मोबाइल और नकदी की चोरी की बात कबूल की।

चोरी की घटना की पुष्टि उस समय हुई जब लखीसराय (बिहार) निवासी महिला यात्री मधु देवी ने कॉल कर बताया कि यात्रा के दौरान उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया है। वह अपने परिवार के साथ PNR संख्या 6554835780 के तहत बर्थ 9,10,11,12 पर यात्रा कर रही थीं और फोन चार्ज में लगा हुआ था।

आरपीएफ की सतर्कता से चोरी हुआ मोबाइल और नकदी बरामद कर ली गई है। बरामद सामान की कुल अनुमानित कीमत ₹25,400 बताई गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त को सउनि/जीव लाल राम द्वारा जीआरपी धनबाद को विधिसम्मत कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया, जहां मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....