डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ Dhanbad पुलिस की यातायात विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है l पुलिस उपाधीक्षक यातायात अरविंद सिंह के नेतृत्व में गुरुवार की शाम शहर के कई क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
Dhanbad: पुलिस उपाधीक्षक यातायात के नेतृत्व में चलाया गया वाहन जांच अभियान
पुलिस उपाधीक्षक यातायात के नेतृत्व में सिटी सेंटर, मेमको मोड़, स्टील गेट व रणधीर वर्मा चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया।
वाहन जांच अभियान के तहत दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच की गई l इस दौरान कई कार के शीशे से ब्लैक फिल्म को उतारा गया एवं उन वाहनों का यातायात नियम के उलंघन करने पर चालान भी काटा गया।
इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहनों पर ट्रिपल लोड व बिना हेलमेट चलने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया l जांच के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पोलुशन सर्टिफिकेट, इन्शुरन्स समेत अन्य कागजातों की गहनता से जांच भी की गई।
अभियान के तहत कुल 50 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के निर्देशों के उल्लंघन करने के एवज में चालान काटा गया एवं करीब लाख रुपये जुर्माना वसूला गया वहीं यातायात पुलिस उपाधीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्नजर यह अभियान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आगे भी निरंतर जारी रहेगा l वाहन जांच अभियान में पुलिस उपाधीक्षक यातायात के साथ यातायात विभाग के सर्जेन्ट समेत अन्य जवान शामिल थे।
यह भी पढ़ें –
- Train: मुरादाबाद मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु लिए जाने वाले ब्लॉक के कारण ट्रेनों को पुनर्निर्धारित चलाया जाएगा देखे पूरी लिस्ट..
- 1 अप्रैल तक बढ़ी Delhi CM अरविन्द केजरीवाल की ED रिमांड
- लोकसभा चुनाव को लेकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ DC ने की बैठक,वोटर अवेयरनेस फोरम के गठन के निर्देश
- ED के सामने नही पेश हुईं TMC नेता महुआ मोइत्रा, बोलीं चुनाव प्रचार में हूं व्यस्त
- बिग ब्रेकिंग : कुणाल षाड़ंगी होंगे जमशेदपुर से जेएमएम के लोकसभा उम्मीदवार, भाजपा व महागठबंधन में रोचक मुकाबला तय
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।