HomeधनबादDhanbadDhanbad - ढुल्लु महतो का Video हो रहा वायरल : उठ रही...

Dhanbad – ढुल्लु महतो का Video हो रहा वायरल : उठ रही है पार्टी से उम्मीदवार बदलने की मांग

  • Dhanbad लोकसभा से ढुल्लु महतो को उम्मीदवार रखा तो Dhanbad लोकसभा सीट हार जाएगी BJP- वीडियो वायरल
  • ढुल्लु महतो द्वारा महिला को गाली, धमकी देने का पुराना वीडियो वायरल कर बताया जा रहा है आपराधिक छवि
  • नरेंद्र मोदी, अमित शाह एवं जेपी नड्डा से Dhanbad लोकसभा सीट पर प्रत्याशी देने पर पुनर्विचार करने का आग्रह

Dhanbad लोकसभा क्षेत्र से बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो को जब से BJP ने टिकट देकर मैदान में उतारा है तब से Dhanbad के संसदीय क्षेत्र की सियासी सरगर्मी ज्यादा तेज हो गई है। ऐसा लगता है कि यहाँ BJP भी दो धड़ो में बंट गई है। एक PN सिंह समर्थक और दूसरा ढुल्लु महतो समर्थक। 

Dhanbad लोकसभा क्षेत्र से बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो को जब से BJP ने टिकट देकर मैदान में उतारा है तब से Dhanbad के संसदीय क्षेत्र की सियासी सरगर्मी ज्यादा तेज हो गई है। ऐसा लगता है कि यहाँ BJP भी दो धड़ो में बंट गई है। एक PN सिंह समर्थक और दूसरा ढुल्लु महतो समर्थक।  हालांकि Dhanbad से हैट्रिक लगा चुके 75 वर्षीय वर्तमान सांसद PN सिंह के समर्थक BJP के अलाकमान के इस फैसले से नाखुश जरूर देखें जा रहें है और दबे जुबां से इसका विरोध भी कर रहें है लेकिन जब बात BJP पार्टी की आती है तो पूरा महकमा एक होकर लड़ने की बात भी कही जा रही है।

ढुल्लु महतो द्वारा महिला को गाली और धमकी देने का वर्षो पुराना Video वीडियो वायरल

Dhanbad - Dhullu mahto ढुल्लु महतो
Dhanbad – Dhullu mahto ढुल्लु महतो

इधर गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से आने वाले बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो को BJP द्वारा Dhanbad लोकसभा क्षेत्र से सांसद का टिकट देने का विरोध अब खुलकर सामने आने लगे हैं। जबकि ढुल्लु महतो को आपराधिक छवि बताकर उनका महिला के साथ बहस का वर्षो पुराना Video वसोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। बता दें कि Dhanbad लोकसभा क्षेत्र से ढुल्लू महतो को टिकट मिलने से नाराज़ लोगों द्वारा, महिला को गाली और धमकी देने का वर्षो पुराना वीडियो एक्स पर वायरल किया जा रहा हैं। @BJP4India को टैग कर लिखा जा रहा है सबसे विवादित चेहरे के रूप में उभरे हैं ढुल्लू। इनके एफिडेविट में 46 के क़रीब केस इनके नाम पर दर्ज है।

BJP पार्टी से Dhanbad लोकसभा सीट पर प्रत्याशी देने पर पुनर्विचार करने का आग्रह

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आदित्य सिंह नाम के अकॉउंट से एक शख्स द्वारा कहा जा रहा है कि Dhanbad लोकसभा क्षेत्र से ढुल्लु महतो को प्रत्याशी बनाया गया है जो एक माफिया छवि के हैं उनका मुख्य कार्य जमीन लूटना लोगों को परेशान करना, गरीबों को सताना, महिलाओं को यौन शोषण करना है। इसके आगे शख्स द्वारा कहा जा रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्त्ता के रूप में ज़ब वे वोट मांगने जा रहें है तो Dhanbad के लोगों द्वारा उनसे कहा जा रहा है कि उन्हें और कोई प्रत्याशी नहीं मिला जो ढुल्लु महतो जैसे एक माफिया को प्रत्याशी बनाए हैं। शख्स द्वारा नरेंद्र मोदी, अमित शाह एवं जेपी नड्डा से आग्रह किया है कि पार्टी Dhanbad लोकसभा सीट पर प्रत्याशी देने पर पुनर्विचार करें। शख्स ने वीडियो में कहा कि अगर दल कोई बुरे उम्मीदवार को मैदान में उतार देती है तो जनता का कर्तव्य होता है उसे ठीक करना।

Dhanbad लोकसभा से पार्टी ने ढुल्लु महतो को उम्मीदवार रखा तो सीट हार जाएगी भाजपा

वहीं यह बात भी कहीं जा रही है कि Dhanbad लोकसभा से पार्टी ने ढुल्लु महतो को ही उम्मीदवार रखा तो Dhanbad लोकसभा सीट भाजपा हार जाएगी। हालांकि इस वायरल video की मिरर मीडिया पुष्टि नहीं करती है। ना ही इसकी सत्यता का प्रमाण देती है। कभी कभी फेक अकॉउंट से भी ऐसे video पोस्ट किये जाते हैं। Video सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के एक अकॉउंट Jharkhand Jatra पर पोस्ट की गई थी। वहीं एक अन्य ने लिखा कि मुकाबला करने की हिम्मत नहीं हो रही विपक्ष की।

बहरहाल पार्टी अगर किसी को प्रत्याशी बनाती है तो उसकी छवि से वाकिफ भी होती है। बदलाव करना या कुछ नया यह तय करना भी पार्टी के हाथ में है। हालाँकि राजनीति में जुबानी जंग और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला आम बात है, अब यह तो ठहरा लोकतंत्र जिसमें जनता जनार्दन ही सर्वोपरी है और जनता का आशीर्वाद ही जीत और हार तय होतीहै।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular