मिरर मीडिया : कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ धनबाद पुलिस ने अभियान को एक बार फिर से तेज कर दिया है । इसी क्रम में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मुखिया कांटा के निकट डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने दो ट्रक में लदी 28 टन अवैध कोयला जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनो शख्स ट्रक चालक है।
केस के अनुसंधानकर्ता दारोगा विक्रम कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारीयों के दिशा निर्देश पर जैसे हीं छापेमारी हुई ट्रक चालक भागने लगें। पकड़े गए सख्श से पूछताछ के बाद पता चला कि रिंकू महतो नामक सख्श के तेतुलमारी स्थित डिपो से कोयला लोड हुआ था और उसे नदीम आलम नामक सख्श के भीतिया स्थित डिपो में खपाया जाना था,इसी बीच पुलिस ने कार्यवाई कर दी। सभी कोयला के अवैध धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है एवं पकड़े गए सख्श को जल्द जेल भेज दिया जयेगा।