HomeधनबादDhanbadDhanbad: अवैध लॉटरी कारोबारियों के खिलाफ धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Dhanbad: अवैध लॉटरी कारोबारियों के खिलाफ धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad: जामाडोबा बड़कीटांड में अवैध लॉटरी का सम्राज्य स्थापित करने वाले तनवीर आलम के गोदाम से सिंदरी डीएसपी के नेतृत्व में जोड़ापोखर थाने की पुलिस ने छापामारी अभियान चला अवैध लॉटरी से भरे 11 बोरा जब्त किया है।
अवैध लॉटरी की कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है फ़िलहाल पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वही छापामारी की सूचना लिक होने पर तनवीर आलम फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद गोविंदपुर निरसा झरिया पाथरडीह, सुदामडीह सहित अन्य जिलों में एजेंट द्वारा अवैध लॉटरी का धंधा चरम पर है। SSP एचपी जनार्दन ने जिले के सभी थाना प्रभारी को संचालित हो रहे अवैध लॉटरी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद हर थाना क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में उक्त कार्रवाई की गई है।

#जब्त अवैध लॉटरी

बता दे कि सोमवार को धनबाद और सराय ढेला थाना क्षेत्र में सीआईडी ने लॉटरी का टिकट बेचते 4 लोगों को पकड़ा था जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में लॉटरी एवं नगद भी बरामद किए थे।

पकड़े गए लोगों में स्टेशन रोड पर लॉटरी बेचने वाला पांडरपाला निवासी समीम, सदर अस्पताल गेट के पास से आनंद कुमार, स्टील गेट से गोपाल ललन एवं आईआईटी आईएसएम गेट से गौतम कुमार चौरसिया शामिल था सभी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

जिले में कई जगह पर अवैध तरीके से लॉटरी बेची जा रही है, इसमें डेहरी के किसी पवन झुनझुनवाला का नाम सामने आ रहा है उसी के इशारे पर धनबाद में कुलदीप समेत कई लोगों द्वारा अवैध लॉटरी का धंधा संचालित हो रहा है। जिस तरह से SSP के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है ऐसे में सही तरीके से जांच और छापेमारी अभियान चलने पर कई और लॉटरी माफिया पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं।


Dhanbad: उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्था का किया निरीक्षण
Railway News: 19 से 21 मार्च तक बदले रूट से चलेंगी योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्टLok Sabha Elections 2024: धनबाद में बजा चुनावी बिगुल…. DC ने दिया झरिया के बूथों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देशस्वीप कार्यक्रम के तहत ACC सिंदरी में वोटर अवेयरनेस फोरम की कार्यशाला का आयोजन,बलियापुर BDO ने कर्मियों से की मतदान करने की अपीललोकसभा चुनाव को लेकर DC ने की वाहन कोषांग की समीक्षा,मतदानकर्मियों के लिए वाहनों की आवश्यकता सहित कई विषयों पर हुई चर्चा

खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular