डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad Railway धनबाद मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न खण्डों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में मंडल के विभिन्न खण्डों के साथ-साथ धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान कुल 2214 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे। इस दौरान उनसे 12 लाख 79 हज़ार 70 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई।
चेकिंग अभियान में 173 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था। चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल-एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग किया गया। मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस तरह का टिकट चेकिंग अभियान धनबाद मंडल द्वारा आगे भी लगातार चलाया जाता रहेगा। इस अभियान का उद्देश्य टिकट काउंटर की बिक्री बढ़ाना, बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाम लगाना एवं यात्रियों को टिकट लेने के लिए प्रेरित करना है जिससे कि वो अगली बार टिकट लेकर यात्रा करे।
यह भी पढ़ें –
- बारिश के बाद मौसम का बदला मिजाज़, 14 मई तक प्रदेश के इन हिस्सों में छाए रहेंगे बादल, यहां पढ़ें पूरी खबर
- ED के सामने बोली संजीव लाल की पत्नी : जानकारी नहीं बरामद रूपये और अपने नाम पर खरीदी गई संपत्ति के बारे में
- Dhanbad LokSabha: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के साथ प्रेक्षक ने की बैठक, चुनाव आयोग के नियमों से कराया अवगत
- LokSabha Elections 2024: सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ प्रेक्षकों ने की बैठक, निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने का दिया निर्देश
- Election 2024: धनबाद में चुनाव कराने को प्रशासन तैयार, SSLNT कॉलेज में दिया गया बीडीओ, सीओ और सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।