HomeधनबादDhanbadDhanbad LokSabha: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के साथ प्रेक्षक ने की...

Dhanbad LokSabha: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के साथ प्रेक्षक ने की बैठक, चुनाव आयोग के नियमों से कराया अवगत

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad LokSabha धनबाद लोकसभा आम निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में 7-धनबाद लोकसभा से निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभियर्थियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, व्यय प्रेक्षक निखिल गोयल एवं आनंद कुमार उपस्थित रहें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा द्वारा 7-धनबाद लोकसभा से निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभियर्थियों एवं उनके एजेंट को निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग के नियमों से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव खर्च हेतु रेट चार्ट उपलब्ध करा दिया गया है, उसी के निमित्त व्यय का लेखा-जोखा प्रत्याशी करेंगे। साथ ही पोस्टर बैनर में पब्लिशर एवं प्रिंटर का नाम पता होना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता से सभी को अवगत कराते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा रैली, सभा प्रचार-प्रसार आदि से संबंधित अनुमति हेतु एनकोर, सुविधा पोर्टल से भी सभी को अवगत कराया गया।

सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची ने निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी लोकसभा प्रत्याशी को आदर्श आचार संहिता की पालन करते हुए शांति, सद्घभाव व भाईचारे की भावना के साथ चुनाव लड़ने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उस पर भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

व्यय प्रेक्षको द्वारा बैठक में चुनाव खर्च से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक ने बताया कि प्रत्याशियों को पूरे चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित राशि ही खर्च कर सकते है। प्रत्येक प्रत्याशी को एक अलग बैंक खाता खोलना है। बैंक खाते से ही पूरे निर्वाचन अवधि के खर्चे होंगे। उन्होंने बताया कि व्यय रजिस्टर निर्वाचन अवधि के दौरान तीन बार निरीक्षण के लिए प्रस्तुत करना होगा।

मौके पर 7-धनबाद लोकसभा आम निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची, जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, व्यय प्रेक्षक निखिल गोयल एवं आनंद कुमार समेत निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी उपस्थित रहें।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular