HomeधनबादDhanbad - राम नवमी अखाड़ा जुलूस मार्ग का ड्रोन के जरिए निगरानी...

Dhanbad – राम नवमी अखाड़ा जुलूस मार्ग का ड्रोन के जरिए निगरानी : पुलिस ने किया झरिया व जोरापोखर क्षेत्र मार्ग का निरिक्षण

  • जुलूस मार्ग वाले रूट पर ड्रोन के जरिए निगरानी
  • Dhanbad के झरिया व जोरापोखर थाना अंतर्गत मुख्य क्षेत्रों का ड्रोन के जरिए वीडियोग्राफी
  • पुलिस प्रशासन की अपील शांतिपूर्ण तरीके से राम नवमी का त्योहार मनायें

Dhanbad में राम नवमी त्योहार के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसी क्रम में विधि व्यवस्था संधारण हेतु सिंदरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भूपेंद्र राउत के निर्देशानुसार रविवार को झरिया व जोरापोखर क्षेत्र में अखाड़ा के जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया।

जुलूस मार्ग वाले रूट पर ड्रोन के जरिए निगरानी

स्थानीय थाना की टीम द्वारा जुलूस मार्ग वाले रूट पर ड्रोन के जरिए निगरानी की गई। कैमरे से युक्त ड्रोन की मदद से जुलूस मार्ग में पड़ने वाले सभी आवासीय परिसर व अन्य इमरातों का सत्यापन सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया गया।

Dhanbad के झरिया व जोरापोखर थाना अंतर्गत मुख्य क्षेत्रों का ड्रोन के जरिए वीडियोग्राफी

पुलिस टीम द्वारा झरिया थाना व जोरापोखर थाना अंतर्गत बाटा मोड़, लक्ष्मीनिया मोड़, थाना मोड़, कतरास मोड़, ऊपर कुल्ही, जामाडोबा, डिगवाडीह, लोदना मोड़, जोरापोखर समेत अन्य इलाकों में ड्रोन के जरिए निगरानी के दौरान पूरे क्षेत्र की वीडियोग्राफी की गई। पुलिस द्वारा यह अभियान राम नवमी तक निरंतर जारी रहेगा।

पुलिस प्रशासन की अपील शांतिपूर्ण तरीके से राम नवमी का त्योहार मनायें

Dhanbad पुलिस सभी से अपील करती है कि पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से राम नवमी का त्योहार मनायें। जुलूस के दौरान गड़बड़ी करने की मंशा रखने वालों को पुलिस चिन्हित कर रही है जिनके विरुद्ध नियम संगत विधिक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular