धनबाद लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना के दिन धनबाद सहित पूरे राज्य में Dry Day (शुष्क दिवस) घोषित किया गया था जिसे लेकर शराब की खरीद बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया गया था बावजूद इसके धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से शराब मिलने की सूचना है।
बता दें कि Dhanbad के महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंद होटल में शराब की कई बोतलें बरामद की गई है। जिसमें सिग्नेचर और ब्लेंडर की 5 पीस फूल प्लस हाफ सिग्नेचर और ब्लेंडर की 8 पीस, कैन बियर की 25 पीस और क्वार्टर 10 की बोतल में बरामद की गई है।
वहीं इसके अलावे झरिया थाना अंतर्गत बस्ताकोला स्थित अंकित होटल में बियर की 67 बोतल जब्त की गई है।