HomeधनबादDhanbadधनबाद : बाघमारा में बम धमाके और फायरिंग से हड़कंप, गिरिडीह सांसद...

धनबाद : बाघमारा में बम धमाके और फायरिंग से हड़कंप, गिरिडीह सांसद का कार्यालय जलाया : झड़प में बाघमारा एसडीपीओ चोटिल

धनबाद के बाघमारा क्षेत्र में गुरुवार को भारी बवाल हुआ। इलाके में बम धमाकों और गोलियों की आवाज से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर दर्जनों बम फोड़े गए और कई राउंड गोलियां चलीं। इस हिंसक घटना में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के कार्यालय को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, इस झड़प में बाघमारा एसडीपीओ को चोट आई है, जबकि एक व्यक्ति को गोली लगी है। घायल व्यक्ति को धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झगड़े की जड़

यह हिंसा हिल टॉप राइज आउटसोर्सिंग कंपनी और स्थानीय रैयतों के बीच जमीन के मुआवजे और चारदीवारी निर्माण को लेकर हुई। बताया जा रहा है कि कंपनी ने रैयतों की जमीन पर बिना मुआवजा और नौकरी दिए बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू कर दिया था।

स्थिति नियंत्रण में

घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, प्रारंभ में पुलिस बल की संख्या कम होने के कारण उसे पीछे हटना पड़ा। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर उपद्रवियों को खदेड़ा गया।

पृष्ठभूमि

बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 3 में MDO के तहत हिल टॉप एजेंसी ने रैयतों की जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया था। गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने पहले ही महाप्रबंधक जी.सी. साह को चेतावनी दी थी कि रैयतों को उचित मुआवजा और नौकरी दिए बिना कोई कार्य नहीं होगा। लेकिन इस चेतावनी को नजरअंदाज कर काम शुरू होने से तनाव ने हिंसक रूप ले लिया।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular