Dhanbad में समाज सेवी संस्था स्पंदन ने रविवार को बच्चों के साथ पोएला वैशाख यानी बंगला नव वर्ष मनाया। स्पंदन के सदस्यों ने आज धनबाद हीरापुर स्थित हिंदू मिशन आश्रम में जाकर अनाथ बच्चों के बीच केक काटकर बंगला नव वर्ष पोएला वैशाख मनाया।
बता दे की बांग्ला समुदाय में अपना नववर्ष पोएला वैशाख का बहुत ही महत्व होता है। वहीं सदस्यों द्वारा बच्चों के बीच कॉपी, रबर पेंसिल शार्पनर का भी वितरण किया। इस दौरान बच्चों के बीच चॉकलेट और केक भी बांटे। इस तरह के उपहार पाकर अनाथ बच्चे बहुत ख़ुश हुए।
कार्यक्रम में समाजसेवी संस्था स्पंदन के अध्यक्ष मनोज मजूमदार सचिव बोरनाली सेनगुप्ता के अलावा देवदास सेनगुप्ता, नीलकमल खवास, प्रसेनजीत पोद्दार, सैकत मल्लिक, राहुल हालदार, बबलु गांगुली, अरबिंदो बैनर्जी, मीता पाल,सुपर्णा पोद्दार, लिलामोय गोश्वामी, शानु चौधरी,ऋषिता सेनगुप्त, रिशान सेनगुप्त,और पिंटु हालदार उपस्थित थे।