Dhanbad धनबाद में होली का खुमार हर तरफ छाया हुआ है। Holi रंगोंत्सव के इस पावन पर्व में लोग हर रंग में डूबे नजर आ रहें है। रंगों के इस त्यौहार में सभी एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। Holi का खुमार प्रशासनिक महकमा में भी देखने को मिला।
Table of Contents
Dhanbad धनबाद में होली का खुमार हर तरफ छाया हुआ है। Holi रंगोंत्सव के इस पावन पर्व में लोग हर रंग में डूबे नजर आ रहें है। रंगों के इस त्यौहार में सभी एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। Holi का खुमार प्रशासनिक महकमा में भी देखने को मिला। आपको बता दें कि Dhanbad धनबाद उपायुक्त SSP, सीटीएसपी, ग्रामीण एसपी, एसडीएम, नगर आयुक्त सभी डीएसपी समेत अन्य अधिकारी होली के रंग में रंगे नजर आए। इस बावत सभी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई देते नजर आए।
Dhanbad उपायुक्त व SSP ने दी होली की शुभकामनायें
मौके पर Dhanbad के SSP, सीटीएसपी, ग्रामीण एसपी सहित पुलिस लाइन के पदाधिकारीयों ने एसएसपी आवास में जमकर झाल बजाय और जोगीरा के गाने ने सबको होली के मस्ती में सराबोर कर दिया । SSP आवास से होली मनाने के बाद सभी पदाधिकारी डीसी आवास पहुंचे जहां डीसी माधवी मिश्रा भी होली के रंग में सराबोर नजर आई और सबों को रंग और गुलाल लगाकर Holi होली की शुभकामनाएं दी।
Dhanbad शहर में अधिकांश जगह आज 25 को मनाई गई होली Holi
गौरतलब है कि इस बार Holi मनाने को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई यानी 25 और 26 को दो दिन होली बंट गई है। हालांकि Dhanbad शहर में अधिकांश जगह आज 25 को होली मनाई गई कई दुकानें भी बंद रही हर जगह लोग एक दूसरे को रंग लगाते और नाचते गाते नजर आए वहीं इस दौरान पुलिसकर्मी भी हर चौक चौराहे पर मुस्तैद दिखे।
ये खबरें भी पढ़े…..[su_posts posts_per_page=”3″ tax_operator=”NOT IN” order=”desc”]