HomeधनबादHoli के रंग में सराबोर Dhanbad : SSP ने झाल बजा कर...

Holi के रंग में सराबोर Dhanbad : SSP ने झाल बजा कर गाया जोगीरा : उपायुक्त ने दी शुभकामनायें

Dhanbad धनबाद में होली का खुमार हर तरफ छाया हुआ है। Holi रंगोंत्सव के इस पावन पर्व में लोग हर रंग में डूबे नजर आ रहें है। रंगों के इस त्यौहार में सभी एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। Holi का खुमार प्रशासनिक महकमा में भी देखने को मिला।

Dhanbad धनबाद में होली का खुमार हर तरफ छाया हुआ है। Holi रंगोंत्सव के इस पावन पर्व में लोग हर रंग में डूबे नजर आ रहें है। रंगों के इस त्यौहार में सभी एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। Holi का खुमार प्रशासनिक महकमा में भी देखने को मिला। आपको बता दें कि Dhanbad धनबाद उपायुक्त SSP,  सीटीएसपी, ग्रामीण एसपी, एसडीएम, नगर आयुक्त सभी डीएसपी समेत अन्य अधिकारी होली के रंग में रंगे नजर आए। इस बावत सभी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई देते नजर आए।

Holi की शुभकामनायें देते Dhanbad उपायुक्त
Holi की शुभकामनायें देते Dhanbad उपायुक्त

Dhanbad उपायुक्त व SSP ने दी होली की शुभकामनायें

मौके पर Dhanbad के SSP, सीटीएसपी, ग्रामीण एसपी सहित पुलिस लाइन के पदाधिकारीयों ने एसएसपी आवास में जमकर झाल बजाय और जोगीरा के गाने ने सबको होली के मस्ती में सराबोर कर दिया । SSP आवास से होली मनाने के बाद सभी पदाधिकारी डीसी आवास पहुंचे जहां डीसी माधवी मिश्रा भी होली के रंग में सराबोर नजर आई और सबों को रंग और गुलाल लगाकर Holi होली की शुभकामनाएं दी।

DHANBAD SSP आवास पर HOLI की मस्ती
DHANBAD SSP आवास पर HOLI की मस्ती

Dhanbad शहर में अधिकांश जगह आज 25 को मनाई गई होली Holi

गौरतलब है कि इस बार Holi मनाने को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई यानी 25 और 26 को दो दिन होली बंट गई है। हालांकि Dhanbad शहर में अधिकांश जगह आज 25 को होली मनाई गई कई दुकानें भी बंद रही हर जगह लोग एक दूसरे को रंग लगाते और नाचते गाते नजर आए वहीं इस दौरान पुलिसकर्मी भी हर चौक चौराहे पर मुस्तैद दिखे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular