डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: 25 की जगह अब 26 को मनाई जाएगी होली: बिहार से लेकर झारखण्ड समेत देशभर के राज्यों में होली की तैयारियां जोर –शोर से जारी है। देश –विदेश से लोग अपने –अपने घर पहुंच रहे हैं। वहीं इस साल होली की तारीख को लेकर पेंच फंस गया है। कहीं पर 25 मार्च दिन सोमवार को होली मनाने की तैयारी है तो कहीं पर 26 मार्च दिन मंगलवार को होली खेली जाएगी। इस स्थिति में लोगों के सामने यह तय कर पाने का संकट है कि होली किस दिन मनाई जाए? होली की सही तारीख क्या है? जबकि होलिका दहन 24 मार्च रविवार को है और हमेशा होलिका दहन के अगले दिन सुबह में होली मनाते हैं।लेकिन इस बार दो दिन होने के कारण असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।
ज्योतिषाचार्य ने बताया सही समय
जाने –माने ज्योतिषाचार्य राकेश पाण्डेय का कहना है कि होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा को भद्रा रहित प्रदोष काल मुहूर्त में करते हैं, जबकि होली चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि में खेली जाती है।इस साल फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि 24 मार्च को सुबह 09:23 से 25 मार्च सुबह 11:31 तक है।होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा तिथि में 24 मार्च को रात 10:28 बजे के बाद से होगा।
इसी कारण होली का त्योहार 25 मार्च को नहीं मनाया जाएगा क्योंकि उस दिन फाल्गुन पूर्णिमा तिथि सुबह 11:31 एएम तक मान्य है। उस दिन फाल्गुन पूर्णिमा का स्नान और दान होगा।
26 मार्च को मनाई जाएगी होली
ज्योतिषाचार्य के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 25 मार्च को 11:31 एएम से शुरू होगी और 26 मार्च को 02:55 पीएम तक है।उदयातिथि के आधार पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा 26 मार्च को है और नियमत: उस तिथि में ही होली का त्योहार मनाना चाहिए।ऐसे में इस साल 26 मार्च के दिन मंगलवार को होली का त्योहार मनाना शास्त्र सम्मत है।
इस कारण हुआ असमंजस
दरअसल,इस साल 24 मार्च को होलिका दहन है तो लोगों ने समझा कि 25 मार्च को होली मनाई जाएगी, लेकिन इसमें तिथि की अवधि का ध्यान नहीं रखने से लोगों में कन्फ्यूजन हो गया। अब जो त्योहार जिस तिथि में मनाई जाती है, उसमें ही मनाना सही होता है।
यह भी पढ़ें –
- Lok sabha Elections 2024: बलियापुर B.DO ने की मतदान केंद्र स्तर पर एएमएफ की उपलब्धता की समीक्षा बैठक
- Dhanbad: स्वीप कोषांग अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन
- Dhanbad: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने ग्रेड 4 में वेतन निर्धारण नहीं होने को लेकर जनता दरबार में लगाई गुहार
- Railway: 2024 में धनबाद रेल मंडल के स्थायी वार्ता तंत्र की पहली बैठक में हुई कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा, एनपीएस से मुक्ति दिलाने के लिए लड़ी जाएगी लड़ाई
- Lok Sabha Elections 2024: सीएपीएफ के ठहरने हेतु प्रस्तावित स्थानो का B.D.O एवं थाना प्रभारी द्वारा किया गया भौतिक सत्यापन
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।