धनबाद एसएसपी ने अपराध समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर जोर

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद: पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पिछले सप्ताह के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में निरीक्षक स्तर के सभी थाना प्रभारियों की उपस्थिति में वारंट, कुर्की, विधि-व्यवस्था सहित लंबित मामलों की स्थिति पर चर्चा हुई। एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन कर अंतिम प्रपत्र समर्पित किया जाए। साथ ही, पुलिस उपाधीक्षकों और निरीक्षकों को सभी लंबित प्रवेक्षण प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर जमा करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य निर्देशों में शामिल रहे:

खनिज संपदा के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई

शरारती तत्वों और अपराधियों पर निरोधात्मक कार्रवाई

चैन स्नेचिंग और वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक

नियमित पेट्रोलिंग और गश्ती को प्रभावी बनाना

सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव के लिए विशेष उपाय

इस समीक्षा बैठक में एसपी सिटी अजीत कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर संजीव, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार सहित सिंदरी और बाघमारा अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी तथा सभी पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे।

बैठक में अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात दोहराई गई।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....