मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad धनबाद में खाकी फिर से शर्मसार हुई है। धनबाद थाना के ASI महेंद्र कुमार पर एक अभियुक्त की पत्नी से अश्लील बात करने और अनुचित मांग करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में धनबाद के सिटी एसपी ने एसएसपी के निर्देश पर ASI को लाइन हाजिर कर दिया है। महेंद्र कुमार कुछ ही महीनों में रिटायर होने वाले थे, लेकिन इस घटना के कारण अब उन पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है।
पीड़िता ने लगाया आरोप: शारीरिक संबंध बनाने का डालते थे दबाव
शिकायत धैया लाहबनी की रहने वाली एक विवाहिता ने की है। उसने आरोप लगाया है कि उसके पति पर किसी व्यक्ति ने 50 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाकर सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। ASI महेंद्र कुमार इस मामले की जांच के लिए उनके घर आए थे। इसी दौरान उन्होंने विवाहिता का नंबर लिया और फिर बार-बार ऑडियो और वीडियो कॉल करने लगे। ASI ने महिला से जबरन अश्लील बातें कीं और सज-संवर कर होटल में मिलने का दबाव डाला। जब महिला ने इनकार किया, तो उन्होंने उसके पति को जेल भेजने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने कॉल रिकॉर्डिंग कर सिटी एसपी से शिकायत की।
सिटी एसपी ने ASI को किया लाइन हाजिर:
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सिटी एसपी ने ASI महेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया और पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर दी है। अगर दोषी पाया गया, तो महेंद्र कुमार को बर्खास्त किया जा सकता है।
2 माह बची है नौकरी:
पूरे मामले में ASI महेंद्र कुमार ने बताया कि उन पर लगे आरोप गलत हैं और उन्हें विश्वास है कि सच्चाई एक दिन सामने आएगी। उन्होंने कहा कि उनकी नौकरी के मात्र दो माह बचे हैं और आज तक उन पर कोई आरोप नहीं लगे हैं।
यह भी पढ़ें –
- हथियार से लैस युवकों ने नशा मुक्ति केंद्र में जमकर किया तोड़फोड़, राहगीरों को भी पीटा, कार्रवाई की मांग
- Indian Railways: 16 से 22 जून तक धनबाद तांबरम समेत कई स्पेशल ट्रेनें रहेंगी प्रभावित… यहां देखें पूरी लिस्ट
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।