मिरर मीडिया : धनबाद को जाम से मुक्ति दिलाने का एक सार्थक प्रयास को अंजाम देते हुए आज सफल रूप से जनता के आवागमन के लिए खोल दिया गया। आपको बता दें कि धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर को जोड़ने वाली सड़क और रेल अंडरपास का उद्घाटन,धनबाद सांसद पीएन सिंह विधायक राज सिन्हा डीआरएम आशीष बंसल ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया है। इससे धनबाद की जनता को जाम से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। वहीं झरिया, कतरास, सिंदरी, केंदुआडीह सहित पुराना बाजार, गांधी नगर, बरमसिया, मनईटांड़ आदि क्षेत्रों के लोग अब आसानी से बिना जाम के स्टेशन पहुंच सकेंगे।
जबकि धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर पर सड़क और अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा होने से बैंकमोड़ ओवरब्रिज और गया पुल पर लगने वाली जाम से धनबाद के लोगों को थोड़ी मुक्ति मिल जाएगी। उद्धघाटन समारोह में डीआरएम के साथ एडीआरएम आशीष कुमार डॉक्टर सीनियर डीएन कोआर्डिनेशन अमित कुमार सीनियर डीएम स्टेट राकेश कुमार सीनियर कमांडेंट हेमंत कुमार आई ओ डब्ल्यू पीके सिंह मौके पर उपस्थित रहे। जबकि मौके पर बड़ी संख्या में रेल अधिकारी तथा आम लोग उपस्थित थे।