मिरर मीडिया : ED ने जैसे-जैसे अपना जांच का दायरा बढ़ाया है वैसे-वैसे कई चेहरे और राज, परत दर परत खुलते जा रहें हैं। वहीं इधर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का हेमंत सरकार पर लगातार हमला जारी है। आपको बता दें कि एक बार फिर निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर हमला बोला है और कई लोगों की परेशानी को बढ़ाते हुए राजनीति माहौल भी गर्म कर दिया है। सांसद ने ट्वीट किया है कि
अब बारी झारखंड के मुख्यमंत्री जी के विभीषण व परम सलाहकार जिनके अंदर व बाहर दोनों दरबारी बिखर गए। वैसे परम ज्ञानी पिंटू श्रीवास्तव की है, जल्द ही माइनिंग लीज धौंस से लेने के खुशी में केंद्रीय एजेंसियों के सामने होंगे। ऐसे में कयाश लगाया जा रहा है कि ईडी जल्द पंकज मिश्रा और पंटू श्रीवास्तव से पूछताछ करेगी।
सूत्रों के अनुसार अब बारी झारखंड के मुख्यमंत्री जी के विभीषण व परम सलाहकार जिनके कारण अंदर व बाहर दोनों दरबारी बिखर गए वैसे परम ज्ञानी पिंटू श्रीवास्तव की है,जल्द ही माइनिंग लीज़ धौंस से लेने के ख़ुशी में केंद्रीय एजेंसियों के सामने होंगे
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) June 4, 2022
वहीं इसके बाद यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि शेल कंपनियों, मनरेगा और खनन घोटाले की जांच की आंच अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों को परेशानी में डाल सकता है। प्रेम प्रकाश, कई जिलों के डीएमओ और डीटीओ से पूछताछ में कई अहम जानकारियां ईडी को मिली है। सूचना है कि उनसे मिली जानकारियों के आधार पर ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार पिंटू श्रीवास्तव और विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों कि माने तो पूछताछ के लिए ईडी की एक टीम साहेबगंज पहुंच चुकी है।
गौरतलब है कि आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण मामले में ईडी की टीम अब तक कई लोगों से पूछताछ की है। इस पूछताछ में ईडी की टीम को कई अहम जानकारियां मिली है। जिसके आधार पर टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। ईडी की टीम जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू श्रीवास्तव और विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों की माने तो ईडी की टीम साहिबगंज पहुंच गई है और कभी भी पंकज मिश्रा और पिंटू से पूछताछ हो सकती है।