झारखंड : पावर प्रो क्लासिक द्वारा शास्त्री नगर स्थित श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रीय समाज भवन में आयोजित झारखंड स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के डेडलिफ्ट ओपन चैंपियनशिप (मास्टर) में सोना रावल ने 75 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया।
कार्यक्रम में धनबाद, रांची, हजारीबाग, चाईबासा, जमशेदपुर, बोकारो सहित अन्य जिलों से 350 से भी अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था।
मौके पर चंदन कुमार, संदीप तिवारी, पिंटू सिंह, राजकुमार थापा तथा अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक आनंद घोष के अलावा गुलशन कुमार कर्मकार, जितेन्द्र तांती, अनुभव सिन्हा, अनुराग रजत, विकास राम, नीरज चौहान सहित बड़ी संख्या में प्रतियोगी व दर्शक मौजूद थे।