मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad जिले में अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन अब सख़्ती से कार्रवाई कर रही है। बता दे कि अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ खनन टास्क फोर्स की करवाई निरंतर जारी है इसी क्रम में रविवार की रात से सोमवार की अहले सुबह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में सघन अभियान चलाते हुए कोयला और बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिसमें काफी मात्रा में कोयले और बालू ज़ब्त भी किए गए हैं।
अवैध मुहानो से निकाला गया करीब 5 टन अवैध कोयला जब्त:
जानकारी के अनुसार भांटडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध मुहानो से करीब 5 टन अवैध कोयला निकाला गया था, जिसे जप्त किया गया है। वही लोयाबाद थाना अंतर्गत अवैध मुहाने से जमा किए गए 6 टन कोयला को भी जप्त किया गया।
अवैध कोयला का परिवहन करते दो मोटरसाइकिल के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार:
इसके अलावा तेतुलमारी थाना क्षेत्र में अवैध कोयला का परिवहन मोटरसाइकिल द्वारा किया जा रहा था जिसपर कार्रवाई करते हुए एक ऑटो एवं दो मोटरसाइकिल के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान करीब 5.5 क्विंटल कोयला को भी ज़ब्त कर काण्ड संख्या-31/24 दर्ज कर लिया गया है वहीं अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
अवैध बालू लदे तीन 407 वाहन जप्त:
इधर अवैध बालू के खिलाफ भी खनन विभाग कार्रवाई कर रही है। बता दें कि टुंडी थाना अंतर्गत ग्राम भोजूडीह के पास अंचलाधिकारी टुंडी एवं टुंडी थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदे तीन 407 वाहन को जप्त किया गया है।
अवैध खनन कारोबारी के खिलाफ जिला प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्रवाई:
कुल मिलाकर जीरो टॉलरेंस नीति पर प्रशासन कार्य कर रही है और अवैध कारोबारी के खिलाफ शिकंजा कसने को लेकर निरंतर छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं इसी क्रम में उक्त कार्रवाई की गई है और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी किसी भी हाल में खनिज संपदाओं की हो रही चोरी, अवैध परिवहन और खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें –
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।