ढुल्लू महतो बनाम रणविजय विवाद फिर गरमाया : धनबाद में टकराव से पहले पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, लाठीचार्ज कर भीड़ खदेड़ी, कई हिरासत में

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद, शुक्रवार — प्रभातम मॉल के समीप दो राजनीतिक गुटों के संभावित टकराव को लेकर शुक्रवार को धनबाद में भारी तनाव का माहौल बन गया। लेकिन धनबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम के नेतृत्व में बरवाअड्डा और धनबाद थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ दिया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा।

पुलिस को पहले से इनपुट मिला था कि बीते दिनों भाजपा सांसद ढुल्लू महतो और कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के समर्थकों के बीच हुए विवाद के बाद शुक्रवार को दोनों पक्ष प्रभातम मॉल के पास आमने-सामने आ सकते हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी थी और तनाव फैलने से पहले ही दोनों पक्षों की भीड़ को तितर-बितर कर दिया।

घटना के दौरान सांसद समर्थकों की ओर से नारेबाजी की गई, वहीं दोनों गुटों के बीच पथराव की भी खबर है। इस दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों ओर के कुछ उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया। अनुमानतः करीब आधा दर्जन लोगों को पकड़ा गया है।

डीएसपी नौशाद आलम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हर परिस्थिति पर नजर बनाए हुए है। जैसे ही सूचना मिली, मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घटनास्थल के वीडियो की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....