HomeJharkhand Newsविवादित बयान के सहारे ढुलू का विधायक से भावी सांसद का सफर...

विवादित बयान के सहारे ढुलू का विधायक से भावी सांसद का सफर : आखिर बार बार क्यूं फिसल जाती है जुबान?

Dhanbad में लोकसभा चुनाव 25 मई को होने है यानी अब मात्र 10 दिन बचे हैं। इधर Dhanbad लोकसभा सीट से खड़े भाजपा के उम्मीदवार ढुलू महतो अपने संसदीय क्षेत्र में जनसभा कर जनसमर्थन जुटाने में लगे हैं और ऐसे में जनसभा में बयान भी दे रहें है। ढुलू महतो का बयान अक्सर विवादित देखा गया है। अक्सर बयान में उनकी जुबान फिसल जाती है जो आगे चलकर विवादित रूप ले लेता है।

ढुलू महतो ने दिया विवादित बयान

ऐसे ही ढुलू महतो ने बोकारो में आयोजित कार्यक्रम में फिर एक बयान दे डाला जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि यहां 20-25 साल से सांसद रहने के बाद भी कभी भी गरीबों के लिए काम नहीं किया। गांजा ले कर रात-रात भर घूमते रहा। विकास नहीं किया अब लोग हमसे सवाल पूछते है। उसको लोग बोलने वाला कोई नहीं है, जहां गांव का आदमी सांसद बन गया तो लोगो को तकलीफ होती है। कुछ माफिया लोग गलत मानसिकता रखे हुए है।

गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने संयमित भाषा में बात करने की दी सलाह

हालांकि बयान पर प्रतिक्रिया नहीं आए ऐसा कैसे हो सकता है। बता दें कि गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने ढुलू के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि धनबाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो भाजपा के बरात के दूल्हे है। दूल्हे को कम और संयमित भाषा में बात करनी चाहिए।

आम लोग कई तरह बाते करेंगे लेकिन उनको संसदीय भाषा का प्रयोग करना चाहिए। ये चिंतनीय विषय है।

पहले भी ढुलू बिना नाम लिए सांसद और विधायक को बोल चुके हैं

गौरतलब है कि इससे पहले भी ढुलू महतो का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे अपने कार्यकर्त्ता पर ही भड़के दिखें जबकि उन्होंने Dhanbad के विधायक और सांसद पर बिना नाम लिए विवादित बयान दे दिया था। बता दें कि भाजपा से ढुलू महतो को जब से टिकट मिला है तब से Dhanbad में PN सिंह समर्थक नाराज़ चल रहें हैं। वहीं ढुलू महतो का कई पुराना वीडियो और विवादस्पद बयान सामने आने लगा है।

भाजपा के ही नेता और पुलिस अधिकारी पर ही विवादित बयान दिया

ढुलू महतो अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं हालांकि उनका कई वीडियो द्वारा यह देखा जा सकता है कि वे अपने ही समर्थक को तो कभी कार्यकर्त्ता को डांट रहें हैं। इतना ही नहीं अब उनकी जुबान ऐसी फिसली कि उन्होंने भाजपा के ही नेता और पुलिस अधिकारी पर ही विवादित बयान दिया है।

पहले भी दे चुके हैं रणधीर वर्मा चौक पर विवादित बयान

जनसमर्थन जुटाने को लेकर भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो लगातार चुनावी प्रचार कर रहें है और जनसभा को सम्बोधित भी कर रहें हैं। इसी बीच एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विरोध करने की क्षमता अगर किसी में है तो वो ढुलू महतो में है। ढुलू महतो धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एसपी को चोर बोला, डकैत बोला, क्रिमिनल बोला और ये हकीकत है कि जितना भी क्रिमिनल के द्वारा गोली और बम चला सब का एसपी से संपर्क था। यहाँ तक एक झामुमो के नेता से भी संपर्क था।

ढुलू महतो ना किसी से लेता है ना कभी किसी से डरता है

उन्होंने कहा कि एक प्रेस वाला उनसे पूछा कि यहां तो और भी विधायक है सांसद हैं वो क्यों नहीं बोलते तो इसपर ढुलू ने जवाब दिया कि यहां का विधायक या सांसद इसलिए नहीं बोलता है कि चाहे तो वो डरता हैं या उसको मिलता है। ढुलू महतो ना किसी से लेता है ना कभी किसी से डरता है।

हालांकि उनके दिये जा रहें इस बयान के समय ख़ुद भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश राही वहाँ मौजूद थे जिन्होंने इस बयान पर कोई आपत्ति नहीं जताई। इस लिहाज से देखा जाए तो भाजपा के टिकट से प्रत्याशी ढुलू महतो भाजपा के ही अपने नेता सांसद और विधायक के ख़िलाफ विवादस्पद बयान दे डाला।

इधर ढुलू के इस बयान पर Dhanbad में भाजपा के नेता समर्थक और कार्यकर्त्ता के बीच सियासी पारा चढ़ा हुआ है। जिसके बाद प्रतिक्रिया आना लाज़मी था। बता दें कि Dhanbad के वर्तमान सांसद PN सिंह ने भी कड़ी आपत्ति जताई थी।

अगर किसी ने ऐसा सिद्ध कर दिया तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे

वहीं विधायक राज सिन्हा ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर किसी ने ऐसा सिद्ध कर दिया तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। इस प्रकार का आरोप बर्दाश्त से बाहर है। हर व्यक्ति को अपनी बातें मर्यादा में रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ढुलू महतो को मालूम होना चाहिए कि धनबाद में बढ़ते अपराध को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर ही राज सिन्हा ने एक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया था, जिस कार्यक्रम में स्वयं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी भी मौजूद थे। इसलिए धनबाद के सांसद अथवा विधायक के बारे में इस प्रकार की टिप्पणी अक्षम्य अपराध है।

हालांकि विधायक से सांसद की केटेगरी में कदम रखने जा रहें ढुलू महतो के अपने ही भाजपा पार्टी के सीनियर नेता को लेकर अक्सर दिये जा रहें इस बयान से कई सवाल उठने लगे हैं। चुनावी माहौल में कई तरह कि बातें सामने आने लगी है। ऐसे में धनबाद संसदीय क्षेत्र से अपना सांसद का चुनावी सफऱ शुरू करने जा रहें ढुलू महतो के लिए इस तरह का अपने ही पार्टी के लोगों के खिलाफ बयान देना कितना उचित होगा यह तो ख़ुद वर्तमान बाघमारा विधायक ढुलू महतो ही जाने।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular