जोहार योजना में प्रगति लाने का दिया गया निर्देश
मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की विभिन्न योजनाओं के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई।
पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपायुक्त को जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं यथा स्वयं सहायता समूह को उपलब्ध कराए जाने वाले क्रेडिट लिंकेज, सोशल मोबिलाइजेशन एंड इंस्टिट्यूशन बिल्डिंग, फाइनेंसियल इंक्लूजन इंश्योरेंस व पेंशन, लाइवलीहुड प्रोग्रेस, बिरसा हरित ग्राम योजना, पलाश मार्ट, फार्म व नन फार्म लाइवलीहुड, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना, जोहार परियोजना सहित अन्य कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जैविक खेती के माध्यम से महिला किसान को आजीविका बढ़ाने को सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जैविक खाद का प्रयोग कर जहाँ एक तरफ मिट्टी की उपयोगिता और उपजाऊपन बरक़रार रहती है वही दूसरी तरफ फसल की पैदावार और गुणवत्ता पर भी सकरात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने जैविक खेती की उचित मूल्य के लिए वैन के माध्यम से शहरों में बेचने पर जोर देने को कहा।
उपायुक्त वरुण रंजन ने विभाग के निर्देशों को एक्शन प्लान बना कर पूरा करने को निर्देशित किया। उन्होंने सभी पंचायत में दीदी का एक ग्रॉसरी शॉप, टेलर शॉप, कैफे, फ्लोर मिल, वेजिटेबल शॉप खुलवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सभी दुकानों में डिजिटल पेमेंट मेथड अपने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश रंजन, राजीव पांडेय, सहित सभी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।