झारखंड में अब महागठबंधन को अपने विधायकों के टूटने का डर सताने लगा है ,राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झामुमो के विधायकों से मुलाकात के दौरान कहा कि वह सरकार बनाने के दावे पर जल्द ही निर्णय लेंगे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद विधायक राजभवन से बाहर निकल गए हैं। जानकारी के अनुसार सभी विधायको को हैदराबाद ले जाया जाएगा। सबको एकजुट रखने की कवायद हो रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए राजधानी रांची के एयरपोर्ट पर दो विमान खड़े हैं। इनमें से एक 37 सीटर है और दूसरा 12 सीटर विमान है। झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एयरपोर्ट जाने से पहले कहा कि हम एयरपोर्ट जा रहे हैं। आप जानते हैं कि वे किस तरह के लोग हैं, वे कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। कुल 43 विधायक जा रहे हैं।
रांची से हैदराबाद जा रहे JMM और कांग्रेस विधायक की तस्वीर सामने आई है
वही चम्पाई सोरेन सहित 5 विधायक रांची में रहेंगे जो हालात पर नजर रखेंगे और राज्यपाल के बुलावे का इंतजार करेंगे इधर भाजपा ने भी कल अपने विधायकों की बैठक बुलाई है
बता दें कि विधायकों ने सरकार बनाने का दावा दोबारा पेश किया है। साथ ही वर्तमान स्थिति को असमंजसपूर्ण बताते हुए जल्द निर्णय लेने की राज्यपाल से मांग की है। हालांकि, राज्यपाल ने फिलहाल कोई समय नहीं बताया ।