HomeBIHARनीट पेपर लीक में डीआईजी का रिश्तेदार शामिल, सीबीआई की पूछताछ में...

नीट पेपर लीक में डीआईजी का रिश्तेदार शामिल, सीबीआई की पूछताछ में मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का खुलासा

देश की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 एक बार फिर विवादों में है। 5 मई 2024 को आयोजित इस परीक्षा के पेपर लीक कांड ने न केवल शिक्षा व्यवस्था की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं, बल्कि सीबीआई की जांच में हुए खुलासों ने पूरे सिस्टम को हिलाकर रख दिया है। पेपर लीक के कथित मास्टरमाइंड संजीव मुखिया ने माना है कि वो परीक्षा के दिन गोधरा में ही था, जहां से पेपर लीक हुआ था। इस साजिश में एक डीआईजी रैंक के अधिकारी का रिश्तेदार भी शामिल है।

नीट यूजी 2024 मामले में पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी संजीव मुखिया ने मान लिया है कि वो 5 मई 2024 को गुजरात के गोधरा में मौजूद था। चौंकाने वाली बात ये है कि गोधरा के जिस जय जलाराम स्कूल से पेपर लीक हुआ, वो संजीव के ठिकाने से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर दूर था। संजीव ने यह भी स्वीकार किया कि उसका नेटवर्क इस लीक को अंजाम देने में पूरी तरह से संगठित था।

डीआईजी स्तर के अधिकारी का करीबी रिश्तेदार भी शामिल

सीबीआई की जांच में ये भी सामने आया है कि इस पूरे खेल में एक डीआईजी स्तर के पुलिस अधिकारी का करीबी रिश्तेदार विभोर आनंद भी शामिल था। ये वही शख्स था जो परीक्षा देने वाले छात्रों और उनके माता-पिता से संपर्क करता था और उनसे डील करता था। वह अभ्यर्थियों को वडोदरा के परशुराम राय से मिलवाता था, जो एक शिक्षा सलाहकार और वीजा कंसल्टेंट के रूप में काम करता है। परशुराम राय अभ्यर्थियों को यह भरोसा दिलाता था कि वे परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र देख सकेंगे। इसके बदले में वह लाखों रुपये की डील करता और विभोर को मोटा कमीशन मिलता था।

कई चौंकाने वाले नाम आ सकते हैं सामने

सीबीआई की पूछताछ पूरी होने के बाद अब गुजरात पुलिस की टीम संजीव मुखिया को गोधरा में दर्ज मामले में आगे की पूछताछ के लिए अहमदाबाद ले जाने की तैयारी कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी कई चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं। गुजरात पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) ने इस मामले में जय जलाराम स्कूल के हेडमास्टर पुरुषोत्तम शर्मा, शिक्षक तुषार भट्ट, वडोदरा के शिक्षा सलाहकार परशुराम राय, उसके सहयोगी विभोर आनंद और दलाल आरिफ वोहरा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार विभोर आनंद बिहार के लखीसराय जिले का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने दरभंगा में स्थित उसके ससुराल से पकड़ा था।

पूरे देश में फैला है संजीव मुखिया का नेटवर्क

बताया जा रहा है कि संजीव मुखिया का जाल सिर्फ गुजरात या बिहार तक ही सीमित नहीं है। उसका नेटवर्क राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब तक फैला हुआ है। ये भी पता चला है कि ये लोग लंबे समय से मेडिकल और दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं को निशाना बना रहे थे

Most Popular

error: Content is protected !!