HomeJharkhand Newsठंड से बचाने के लिए लोगों के बीच कंबल का वितरण, स्कूली...

ठंड से बचाने के लिए लोगों के बीच कंबल का वितरण, स्कूली छात्राओं को बांधे फ्रेंडशिप बैंड, गुड टच व बैड टच के बारे में दी जानकारी

जमशेदपुर : धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत मौदाशैली पंचायत में आज सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक घाटशिला रामदास सोरेन शामिल हुए। सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के लिए संवेदनशील होकर कार्य कर रही है, गरीब, असहाय व वृद्धजनों को कड़कती ठंड से बचाने के लिए कंबल का वितरण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में धालभूमगढ़ प्रमुख ज्योतिंद्र नारायण सिंह, उप प्रमुख स्वपन महतो, जिला परिषद सदस्य आरती सामाद, मुखिया रम्भा सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

वहीं धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो के द्वारा स्कूली छात्राओं पूर्णिमा, प्रियंका, प्रतिमा के साथ फ्रेंडशिप बैंड बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा उन्हें गुड टच व बैड टच से संबंधित महत्वपूर्ण बातें बताई गई तथा छात्राओं के लिए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। मौके पर कार्यालय कर्मी व चाइल्ड केयर से राकेश मिश्रा तथा अन्य उपस्थित रहे।

Most Popular