जमशेदपुर : छायानगर में लोगों के बीच कपड़ों का वितरण कर विधायक सरयू राय ने सोना सोबरन धोती–साड़ी योजना के द्वितीय छमाही की शुरुआत की। वितरण कार्यक्रम का आयोजन झारखंड फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के द्वारा किया गया था। सैकड़ों लोगों को विधायक ने अपने हाथों से धोती और साड़ी दिए। जिन लोगों को इस कार्यक्रम में धोती और साड़ी नहीं प्राप्त हुआ है, उन्हें जन वितरण प्रणाली की दुकान से धोती–साड़ी मिलेगी। बता दें कि साल में दो बार सभी राशनकार्डधारियों को इसका लाभ राज्य सरकार देती है, जिसके तहत ऐसे लोगों को 10 रुपए में धोती और साड़ी मिलती है। छायानगर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का विधानसभा क्षेत्र है और यही से उन्होनें झारखंड सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लाभुकों को देने की शुरूआत की है।
छायानगर में लोगों के बीच कपड़ों का वितरण, विधायक सरयू राय ने की सोना सोबरन धोती–साड़ी योजना के दूसरा चरण की शुरुआत

Leave a comment