मिरर मीडिया : उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए लगातार जिले मे सघन छापामारी अभियान चलाए जा रहे है। इसी कड़ी में लोग नव वर्ष की खुशियों में मशगूल है और जिला प्रशासन के अधिकारी खनिज संपदा की चोरी के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रहे हैं वही बलियापुर अंचल अधिकारी ने अलकडीहा ओपी अंतर्गत सुरंगा पहाड़ी धौड़ा शिव मंदिर के पास अवैध भंडारण किया हुआ लगभग 30 टन अवैध कोयला जप्त किया है।[su_image_carousel source=”media: 53363,53364,53365,53366,53367,53368″ limit=”22″ crop=”none”]
जानकारी देते हुए SDM उदय रजक ने बताया कि लगभग 11:30 बजे से 1.30 बजे के बीच में जिला खनन टास्क फोर्स ने बलियापुर के अलकडीहा ओपी अंतर्गत सुरंगा पहाड़ी धौड़ा शिव मंदिर के पास जांच अभियान चलाया। इस क्रम में उक्त स्थल पर लगभग 30 टन अवैध कोयला बरामद किया गया।
जिला खनन टास्क फोर्स की टीम में अलकडीहा ओपी प्रभारी, बलियापुर अंचल अधिकारी, सीआईएसफ तथा बीसीसीएल लोदना एरिया के कर्मचारी शामिल थे। वहीं जब्त किया गया कोयला को महाप्रबंधक लोदना एरिया को सुपुर्द कर दिया गया है तथा एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई जारी है।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बलियापुर अंचल अधिकारी ने बताया कि अवैध कोयले का स्टॉक किया जाता था और रात्रि में इसे बाहर भेजने का कार्य होता था जानकारी और पूछताछ के क्रम में पहाड़ी गोड़ा के विजय महतो, प्रकाश महतो, प्रदीप महतो, विकास महतो और आशीष महतो सलिप्त है जिसके बाद सभी के खिलाफ प्राथमिक के दर्ज कराई गई है वहीं जिसकी जमीन पर अवैध भंडारण किया गया था उसकी भूमिका भी संदिग्ध है सभी के खिलाफ खनिज संपदा की चोरी को लेकर अलकडीहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
यहां बता दें कि धनबाद उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स की बैठक में कोयले के हो रहे अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं उसी के आलोक में लगातार कार्रवाई की जा रही है और बिगत 2 महीने में अब तक करीब 90 ट्रकों को पकड़ा गया है और कई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। कुल मिलाकर BCCL क्षेत्र से हो रहे है कोयला चोरी को जिस प्रकार जिला प्रशासन ने बे नाकाबं किया है और अब उसके नेक्सस को पूरी तरह से ध्वसत करने में जुट गई है और जिस तरह से कार्रवाई हो रही है ऐसे में यह उम्मीद जताई जा सकती है कि बहुत जल्द BCCL क्षेत्र से हो रहे कोयला चोरी पर पूरी तरह से नियंत्रण किया जा सकेगा।