HomeJharkhand Newsखनिज संपदा की अवैध तस्करी पर जिला प्रशासन रेस : रात भर...

खनिज संपदा की अवैध तस्करी पर जिला प्रशासन रेस : रात भर जांच अभियान चलाकर खनन टास्क फोर्स ने अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टर व एक हाइवा किए जब्त

Dhanbad जिले में खनिज संपदा की अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बता दें कि धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध अब लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में उपायुक्त के निर्देश पर बीती रात जांच अभियान चलाया गया।

रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक जिला खनन टास्क फोर्स ने की जांच

जानकारी के अनुसार जिला खनन टास्क फोर्स ने बीती रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में औचक जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान सुदामडीह थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टर जब्त किए गए। तीनों जब्त ट्रैक्टर को अंचल अधिकारी झरिया ने सुदामडीह थाना को सुपुर्द कर दिया।

बरवाअड्डा व सुदामडीह थाना क्षेत्र से पकड़े गए अवैध बालू लदे वाहन

वहीं बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मेमको मोड़ के पास जिला खनन पदाधिकारी तथा खान निरीक्षक ने अवैध बालू का परिवहन करते एक हाइवा जब्त किया। जब्त हाइवा को बरवाअड्डा थाना को सुपुर्द कर दिया।

सुदामडीह थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे तीनों ट्रैक्टर तथा बरवाअड्डा थाना में अवैध बालू का परिवहन करते हाइवा पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

छापामारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, माइनिंग इंस्पेक्टर बिनोद बिहारी प्रमाणिक, अंचल अधिकारी निरसा श्री इन्द्र लाल ओहदार, अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर, अंचल अधिकारी गोविंदपुर शशि भूषण सिंह, अंचल अधिकारी झरिया राम सुमन प्रसाद, अंचल अधिकारी टुंडी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, अंचल अधिकारी पूर्वी टुंडी देवराज गुप्ता के अलावा संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस बल शामिल थे।

विगत दिनों पूर्व ही ग्रामीणों ने अवैध हाईवा और ट्रक को पकड़ा था

गौरतलब है कि विगत दिनों ही करीब आधा दर्जन अवैध हाईवा और ट्रक को निरसा थाना क्षेत्र के बेनागाड़िया के समय कासीडीह में ग्रामीणों ने पकड़ा था। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि नेशनल हाईवे पर जिले के वरीय अधिकारी के नाम पर प्रति गाड़ी 7 हजार की वसूली की जा रही है।

ड्राइवर ने कहा था पैसे वरीय अधिकारी के नाम पर जमा

पकड़े गए चालक ने कहा था कि 7 हजार प्रति गाड़ी धनबाद के वरीय अधिकारी के नाम पर जमा किया जाता है

बिना अनुमति के रोजाना 50 से 100 गाड़ियों से परिवहन की जा रही है

बताया जाता है कि क्षेत्र से बिना अनुमति के रोजाना 50 से 100 गाड़ियां अवैध तरीके से बालू लोड कर परिवहन की जा रही है। अब सवाल हे उठता है कि वरीय अधिकारी के नाम पर पैसे की उगाही कौन कर रहा है। हालांकि पहले भी अधिकारी की मिलीभगत से बालू उठाव और कारोबार की बातें निकल कर आती रही है।

बालू घाटों की नहीं हुई है नीलामी

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर से चालान के द्वारा बालू की बिक्री की अनुमति है जबकि इसके विपरीत अभी बालू के घाटों की नीलामी नहीं हुई है इसके बावजूद बेखौफ अवैध बालू का कारोबार जारी है। उधर खनन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई में कई वाहन और अवैध बालू को पकड़ा गया जबकि कई लोगों पर प्राथमिकी  बी दर्ज की गई। वहीं कार्रवाई से इस कारोबार में जरूर कमी आई थी लेकिन एक बार फिर अवैध धंधा सक्रिय हो गया है।

NGT द्वारा बालू के उठाव पर पूर्णतः रोक

जानकारी के अनुसार की 10 तारीख से NGT द्वारा बालू के उठाव पर पूर्णतः रोक लग जाएगी ऐसे में जिला प्रशासन और खनन विभाग बालू के अवैध खनन, उठाव, भंडारण एवं बिक्री पर कैसे नकेल कसती है ये देखना होगा। फिलहाल जिले में वरीय अधिकारी के नाम पर बालू के अवैध कारोबार कर पैसे की उगाही करना और इस मामले में किसकी संलिप्तता है यह एक यक्ष प्रश्न बना है।

जिला प्रशासन कर रही है कड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि पूर्व में DC द्वारा दिये गए निर्देश और कार्रवाई में अवैध बालू लदे कई वाहन जब्त किये गए थे वहीं घाट पर उस दौरान गोलीबारी भी हुई थी और करीब 100 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया में व्यस्तता के कारण जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं कर सकी इस बीच बालू माफिया काफ़ी सक्रिय होकर धड़ल्ले से कारोबार को अंजाम देने लगे। वहीं अब जिला प्रशासन ने खनिज संपदा की अवैध कारोबार को रोकने के लिए कमर कस ली है और लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular