Homeदेशलगातार तीसरी बार PM पद की शपथ लेंगे Modi, पार्टी के दिग्गजों...

लगातार तीसरी बार PM पद की शपथ लेंगे Modi, पार्टी के दिग्गजों समेत सहयोगी दलों के इन नेताओं को मंत्रिमंडल में मिली जगह

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।शाम सवा सात बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) राष्ट्रपति भवन में उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी। वहीं शनिवार को एनडीए के सहयोगी दलों (NDA) के बीच इसपर सामंजस्य बना लिया गया कि किस-किस सांसद को मंत्रिपरिषद (Modi Ministers List) में जगह मिलेगी।

भाजपा के इन नेताओं को मंत्रीमंडल में मिली जगह

अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, एस जयशंकर, निर्मला सीतारमन,पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव और मनसुख मंडाविया जैसे वरिष्ठ पार्टी नेताओं को नई सरकार में शामिल होना तय माना जा रहा है। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तर प्रदेश से सांसद जितिन प्रसाद और महाराष्ट्र से रक्षा खडसे के भी नई सरकार का हिस्सा बनने की संभावना है।

मोदी कैबिनेट 3.0 में सहयोगी दलों के इन नेताओं को मिला स्थान

  • के राममोहन नायडू (टीडीपी )चंद्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (जदयू)रामनाथ ठाकुर (जदयू) जयंत चौधरी (आरएलडी) चिराग पासवान (एलजेपी रामविलास)प्रताप राव जाधव (शिवसेना)जीतन राम मांझी (हम) चंद्र प्रकाश चौधरी (आजसू)रामदास आठवले (आरपीआई)अनुप्रिया पटेल (अपना दल) एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस)

पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे मोदी

लोकसभा चुनाव परिणाम (Lok Sabha Election 2024 Result ) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 240 और एनडीए (NDA) ने 293 सीटें जीतीं हैं। जबकि तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने 16 और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने 12 सीटें जीती हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की तरह लगातार तीन बार (1952, 1957 और 1962) का आम चुनाव जीतकर, नरेंद्र मोदी भी तीसरी बार प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) बनने जा रहे हैं।

Most Popular