जमशेदपुर : लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 A का दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस जमशेदपुर के वेव इंटरनेशनल होटल में संपन्न हुआ। जिसमें 400 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। इस समय जिला 322 A में 92 क्लब है और सभी क्लबों ने इसमें पार्टिसिपेट किया। कॉन्फ्रेंस में आगामी आने वाले डिस्ट्रिक्ट गवर्नर फर्स्ट वॉइस गवर्नर सेकंड वाइस गवर्नर का चुनाव संपन्न हुआ। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसके अलावा सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर विष्णु बाजोरिया थे और विशिष्ट अतिथि शिशिर धमीजा थे। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में मुंबई से मोटिवेशनल स्पीकर राजीव पुरी भी आए थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विवेक चौधरी कॉन्फ्रेंस चेयरमैन राहुल वर्मा व डिस्ट्रिक्ट के विभिन्न पदाधिकारियों का विशिष्ट योगदान रहा। इस चुनाव में लाइन कमल जैन 23-24 के गवर्नर के रूप में मनोनीत हुए इसके अलावा जमशेदपुर की समाजसेवी सीमा बाजपेई फर्स्ट वाइस गवर्नर के रूप में व डाल्टनगंज के संजय सेकंड वाइस गवर्नर के रूप में मनोनीत हुए। सभी क्लब के सदस्यों ने अपने अपने बैनर के साथ बैनर प्रेजेंटेशन किया।
लायंस क्लब का डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस जमशेदपुर में संपन्न
Leave a comment

