Homeराज्यJamshedpur Newsशास्त्रीनगर में खुली दुकानें, धारा 144 अब भी लागू, रैफ संभाले हुए...

शास्त्रीनगर में खुली दुकानें, धारा 144 अब भी लागू, रैफ संभाले हुए है मोर्चा

जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनगर में रविवार को हुई हिंसा के बाद मंगलवार को सभी दुकानें खुल गयी है। लोग घरों से निकलकर आम दिनों की तरह ही अपना काम-काज निबटा रहे हैं। इस बीच किसी को भी भीड़ लगाने की अनुमति नहीं दी गयी है। धारा 144 अब भी शास्त्रीनगर में लागू है। स्थिति पूरी तरह से सामान्य होने के बाद ही जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 हटाने का काम किया जायेगा। वहीं शास्त्रीनगर में तीसरे दिन भी रैफ को मोर्चा संभाले हुए देखा गया। इस बीच धारा 144 में लोगों को थोड़ी छूट भी दी गयी है। घटना के बाद से ही सादे लिबास में पुलिस व अन्य जांच एजेंसियों को लगाया गया है। एजेंसी के लोग आम लोगों की तरह ही अपनी गतिविधियां रखे हुये हैं। दुकानों पर जा रहे हैं और लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं। बता दें कि कदमा के शास्त्रीनगर इलाके रविवार को दो गुटों में हिंसक झडप के बाद स्थिति ऐसी हो गयी थी कि पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी। बावजूद जब स्थिति नियंत्रण में नहीं आता देख आंसू गैस भी छोड़े गये थे। इसके बाद ही धारा 144 लगा दिया गया। मामले में पुलिस ने भाजपा नेता अभय सिंह समेत कई लोगों को जेल भी भेजा है।

Most Popular