Homeधनबादजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा

मिरर मीडिया : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार की संध्या परिसदन के सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अब तक प्राप्त सभी प्रकार के आवेदनों को ससमय ऑनलाइन अपलोड करने,अधिक से अधिक संख्या में नए आवेदन जनरेट करने एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्राप्त प्रपत्र 6, 6क, 7, 8 एवं 8 क की संख्या, गरुड़ एप्प में डिजीटाइज किए गए प्रपत्र 6, 6क, 7, 8 एवं 8 क की संख्या, अब तक प्राप्त प्रपत्रों के निष्पादन की संख्या की समीक्षा की गई।

जिले के शिक्षण संस्थानों यथा प्लस टू विद्यालय, कॉलेज, कोचिंग संस्थान इत्यादि में विशेष कैंप के माध्यम से वोटर हेल्पलाइन एप के संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक करने एवं उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश उपायुक्त ने बैठक में दिया। सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने हेतु वहां के ईआरओ एवं एईआरओ को सम्मानित किया गया।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) डॉ कुमार ताराचंद, अवर सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग, अपर समाहर्ता आपूर्ति, अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, निदेशक डीआरडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular